बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. लोकसभा चुनाव 2019 के पहले राजनेताओं और उनकी जिंदगी पर बन रही फिल्मों की भरमार सी हो रही है. पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिर बाला साहब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे फिर इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीवन पर बन रही माय नेम इज रागा का टीजर भी आ चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और उसके कार्यकाल उपर भी फिल्म बन रही है. अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नागपुर बेस्ड फिल्म डॉयरेक्टर अनुराग भूसारी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जीवन और उनके राजनीतिक सफर पर एक फिल्म बनाई है. फिल्म के यूट्यूब पर रिलीज से पहले ही फिल्म मेकर ने ये साफ कर दिया है कि फिल्म किसी भी राजनीतिक धारणा से प्रेरित नहीं है.
फिल्म का ट्रेलर अभी हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. फिल्म डायरेक्टर अनुराग भूसारी ने कहा उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के जीवन और उनके राजनीतिक सफर में तारतम्य बनाते हुए फिल्म बनाने की कोशिश की है. फिल्म के जरिए किसी भी तरह की राजनीतिक धारणा- विचारधारा से दूर रहने की उन्होंने कोशिश की है. फिल्म में ये दिखाने की कोशिश नहीं हुई है कि नितिन गडकरी कैसे शख्स हैं बल्कि ये दिखाने की कोशिश की गई है कि उनके राजनीतिक सफर में उन्हें कितनी कठनाइयां आईं हैं.
फिल्म किसी भी तरह की विचारधारा से प्रेरित ना हो इसके लिए फिल्म की फंडिग भी किसी से नहीं करवाई करवाई गई है बल्कि आम लोगों के चंदे के पैसे से फिल्म बनाई गयी है. फिल्म में केन्द्रीय मंत्री के 2014 तक के राजनीतिक सफर को दिखाया गया है. फिल्म के डायरेक्टर अनुराग भूसारी ने बताया है कि 6 महीने रिसर्च करने के बाद फिल्म को बनाने में 2 महीने का वक्त लगा है. फिल्म के लिए उन्होंने 20 लोगों की एक टीम तैयार की थी. फिल्म के डायरेक्टर अनुराग भूसारी ने ये भी बताया है कि फिल्म के सिलसिले में उनकी सड़क परवहन मंत्री नितिन गडकरी से कोई बातचीत नहीं हुई है, हां वो उनकी पत्नी कंचन गडकरी से जरुर मिले थे. फिल्म में राहुल चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म 5 मार्च से पहले यूट्यूब पर रिलीज होनी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…