मुंबई: Jhalak Dikhhla Jaa: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। बीते हफ्ते माधुरी दीक्षित और करण जौहर स्टारर इस शो का सेमी फिनाले वीक था और इस हफ्ते शो का फिनाले है, जिसके बाद झलक दिखला जा 10 को उनका विनर मिल जाएगा।हाल ही में नीति टेलर का भी फिनाले के करीब पहुंचकर शो से एविक्ट होने पर दर्द छलका। एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने चैनल को लेकर ऐसी बात कही कि सब चौंक गए।
नीति टेलर शो में बेहतरीन डांस करती थी। उन्हें अच्छे स्कोर भी मिलते थे, बावजूद इसके नीति टेलर फिनाले के पास पहुंचकर शो से आउट हो गई। शो से आउट होने के बाद वह काफी दुखी भी है। झलक दिखला जा 10 की जर्नी खत्म होने के बाद नीति टेलर ने इंस्टाग्राम पर अपने कोरियोग्राफर आकाश थापा के साथ फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। शो से बाहर होने के बाद उन्होंने फैंस से बातचीत की।
एक फैन ने नीति का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, ‘आप जानती हैं कि आप दर्शकों की पसंदीदा कंटेस्टेंट थीं ? आपको लोगों ने खूब पसंद किया, जोकि बहुत ही जरूरी था। फैन के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए नीति टेलर ने लिखा, ‘काश मैं चैनल की भी होती। मैंने कई चीजों से गुजरते हुए बहुत मेहनत की थी। अब जो भी है वह है, मैं उसमें कुछ नहीं कर सकती हूँ।
झलक दिखला जा 10 में नीति टेलर और निया शर्मा के फिनाले रेस से बाहर होने के बाद अब शो में जो कंटेस्टेंट्स बचे हैं, वो हैं – गश्मीर महाजन, रुबीना दिलैक, गुंजन सक्सेना, सृति झा, निशांत भट्ट और फैजल शेख। इन कंटेस्टेंट्स ने टॉप छह फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली है और इन्हीं में से इस हफ्ते कोई एक विजेता बनेगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…