नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई कपल्स के अलग होने की खबरें सामने आ रही है. इसी बीच टेलीविजन एक्ट्रेस नीति टेलर के तलाक की अफवाहों भी सुनने को मिल रही है। बता दें यह सब तब शुरू हुआ जब नीति ने अपने नाम के आगे से पति परीक्षित बावा का सरनेम हटा दिया। अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी है और अपने रिश्ते को लेकर सच बताया है.
नीति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और परीक्षित के रिश्ते पर चल रही अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा, “जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते, तो वही आपका जवाब होता है। जब कुछ हुआ ही नहीं है, तो मैं सफाई क्यों दूं? ऐसा कुछ नहीं है कि मुझे रिएक्ट करने की जरूरत पड़े।” नीति ने आगे कहा “मैं और परीक्षित साथ हैं और खुश हैं। तलाक की खबरों ने मुझे थोड़ा परेशान ज़रूर कर दिया, लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज करना सही समझा। मीडिया में अक्सर ऐसी बातें बनती हैं।” उन्होंने बताया कि नाम के आगे से सरनेम हटाने का कारण ज्योतिषीय था, न कि किसी निजी समस्या के चलते उन्होंने ये कदम उठाया।
नीति टेलर और परीक्षित बावा ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। दोनों ने शादी बेहद निजी तरीके की थी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे। नीति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कम उम्र में की थी और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल से खास पहचान बनाई। वहीं अब नीति के इस बयान से साफ़ है कि उनके और परीक्षित के रिश्ते में कोई समस्या नहीं है और वे दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर हरभजन सिंह पर बन रही बायोपिक, इस एक्टर का नाम हुआ फाइनल?
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…