नीति टेलर ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, सामने आया रिश्ते का सच

टेलीविजन एक्ट्रेस नीति टेलर के तलाक की अफवाहों भी सुनने को मिल रही है। अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी है और अपने रिश्ते को लेकर सच बताया है. नीति ने कहा तलाक की खबरों ने मुझे थोड़ा परेशान ज़रूर कर दिया, लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज करना सही समझा।

Advertisement
नीति टेलर ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, सामने आया रिश्ते का सच

Yashika Jandwani

  • December 4, 2024 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 hours ago

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई कपल्स के अलग होने की खबरें सामने आ रही है. इसी बीच टेलीविजन एक्ट्रेस नीति टेलर के तलाक की अफवाहों भी सुनने को मिल रही है। बता दें यह सब तब शुरू हुआ जब नीति ने अपने नाम के आगे से पति परीक्षित बावा का सरनेम हटा दिया। अब इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने अपनी बात रखी है और अपने रिश्ते को लेकर सच बताया है.

‘मेरी चुप्पी ही मेरा जवाब है’

नीति ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने और परीक्षित के रिश्ते पर चल रही अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा, “जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते, तो वही आपका जवाब होता है। जब कुछ हुआ ही नहीं है, तो मैं सफाई क्यों दूं? ऐसा कुछ नहीं है कि मुझे रिएक्ट करने की जरूरत पड़े।” नीति ने आगे कहा “मैं और परीक्षित साथ हैं और खुश हैं। तलाक की खबरों ने मुझे थोड़ा परेशान ज़रूर कर दिया, लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज करना सही समझा। मीडिया में अक्सर ऐसी बातें बनती हैं।” उन्होंने बताया कि नाम के आगे से सरनेम हटाने का कारण ज्योतिषीय था, न कि किसी निजी समस्या के चलते उन्होंने ये कदम उठाया।

कब हुई थी शादी

नीति टेलर और परीक्षित बावा ने 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की थी। दोनों ने शादी बेहद निजी तरीके की थी, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे। नीति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कम उम्र में की थी और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल से खास पहचान बनाई। वहीं अब नीति के इस बयान से साफ़ है कि उनके और परीक्षित के रिश्ते में कोई समस्या नहीं है और वे दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिकेटर हरभजन सिंह पर बन रही बायोपिक, इस एक्टर का नाम हुआ फाइनल?

Advertisement