Advertisement

नीता अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में रचाई प्यार भरी मेहंदी, लिखवाए इन लोगों के नाम

नीता अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में रचाई प्यार भरी मेहंदी, लिखवाए इन लोगों के नाम Nita Ambani made a loving mehndi for her son Anant's wedding, got the names of these people written on it

Advertisement
नीता अंबानी ने बेटे अनंत की शादी में रचाई प्यार भरी मेहंदी, लिखवाए इन लोगों के नाम
  • July 13, 2024 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी कल यानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के दूल्हे बन गए हैं. दोनों की शादी मुंबई के वर्ल्ड जियो सेंटर में बड़ी धूमधाम से हुई. अब इस शादी से नीता अंबानी की मेहंदी की तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. शादी में उनके परिवार के अलावा देश-विदेश से कई मेहमान शामिल हुए . उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इनके अलावा नीता अंबानी की मेहंदी भी चर्चा में है. जिसमें उन्होंने राधा-कृष्ण के अलावा एक-दो नहीं बल्कि दस लोगों के नाम लिखवाए।

नीता अंबानी ने लिखवाए खास लोगों के नाम

दरअसल, नीता अंबानी ने अपने लाडले बेटे की शादी में मेहंदी का बेहद अनोखा डिजाइन लगवाया है। नीता अंबानी की मेहंदी में एक-दो नहीं बल्कि कई लोगों के नाम लिखे नजर आ रहे हैं. साथ ही इसमें राधा-कृष्ण की फोटो भी है. नीता अंबानी अपनी मेहंदी में पति के अलावा अपने बच्चों, दामाद, बहू और पोते-पोतियों का नाम लिखती नजर आ रही हैं. नीता ने एक की मेहंदी पर अपने पति मुकेश अंबानी, बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता, बेटी ईशा अंबानी और दामाद आनंद पीरामल और पोते-पोतियों पृथ्वी, वेद, कृष्णा और आदिया का नाम लिखवाया है। उसके हाथों का. वहीं उन्होंने अपने बेटे अनंत और होने वाली छोटी बहू राधिका का नाम लिखा है.

शादी में कई दिग्गज शामिल हुए

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई में हुई. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के अलावा हॉलीवुड सितारों ने भी शिरकत की. इस शादी में जॉन सीना और किम कार्दशियन भी शामिल हुए. इनके अलावा इस कपल की शादी में प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ शामिल हुई ।

Also read…

Today’s Top News: शादी के बाद अनंत-राधिका की तस्वीरें आई सामने, मुहर्रम के दौरान आतंकी हमले की आशंका

 

Advertisement