नई दिल्ली: नीता अंबानी ने बेटे अनंत और बहू राधिका के आशीर्वाद फंक्शन में पहना खूबसूरत आउटफिट, इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उन्होंने किया है एक खास काम
बेटे की शादी के हर फंक्शन में नीता अंबानी ने गजब का लुक लिया था, उनका हर आउटफिट लाजवाब था. हालांकि, वें पहले से ही बेहद खूबसूरत हैं मगर फंक्शन के दौरान उनके लुक्स ने सबका ध्यान खींचा है. इस बार आशीर्वाद सेरेमनी में नीता ने ऐसा आउटफिट पहना था जिसने सबका मन मोह लिया
अनंत की आशीर्वाद सेरेमनी में नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत ड्रेस पहना था. यह एक पिंक कलर का लहंगा था जिसमें खास रत्नों से जड़ाऊ काम किया गया था, मगर इसके अलावा भी इस लहंगे में कुछ यूनिक था. लहंगे के ब्लाउज पर कढ़ाई की हुई थी जिसमें बॉर्डर पर हिंदी के पाठ लिखे हुए थे और शुभ हाथी बनाए गए थे.
इतनी ही नहीं, इस ब्लाउज का मेन पॉइंट था इसका बैक जिस पर नीता अंबानी ने अपने बच्चों का नाम लिखवाया हुआ था, इसमें आकाश, ईशा और अनंत के साथ पोते-पोतियों के नाम भी शामिल हैं. इस लहंगे को उन्होंने एमराल्ड जूलरी के साथ कंप्लीट किया था.
बेटे की शादी के फंक्शन में ही उन्होंने पहले मेहंदी पर भी पूरे परिवार का नाम लिखवाया था, जिसमें उन्होंने एक हाथ पर अनंत और राधिका का नाम था और दूसरे हाथ पर बेटे-बहू यानी आकाश-श्र्लोका, बेटी-दामाद ईशा और आनंद के साथ पति मुकेश अंबानी और नाती-पोतों के नाम भी लिखवाए थे.
Also read…