मुंबई. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री एंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी ने काय पो छे के हे शुभारंभ गाने पर समां बांधा. भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का यह डांस काफी पसंद किया जा रहा है. अंबानी परिवार ने आकाश और श्लोका की प्री एंगेजमेंट पार्टी शुक्रवार को एंटीलिया में रखी थी. इस पार्टी में दिग्गज उद्योगपति से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक शरीक हुए थे. नीता अंबानी का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
आकाश और श्लोका की जोड़ी इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र थी लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया नीता अंबानी का ट्रेडिशनल डांस. आकाश और श्लोका की सगाई 30 जून को एंटीलिया में ही होनी है. सगाई के लिए अंबानी परिवार ने डिजीटल कार्ड बनवाया है. इस डिजीटल कार्ड में भी काय पो छे का गाना हे शुभारंभ ही है. इसमें बताया गया है कि आकाश अंबानी 30 जून को अपनी बचपन की दोस्त श्लोका से सगाई करेंगे.
आकाश ने मार्च में गोवा में श्लोका को प्रपोज किया था. अंबानी परिवार ने इस खुशी में भी अपने करीबियों को शामिल किया था. अंबानी परिवार ने गोवा से मुंबई लौटने के बाद एंटीलिया में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में शाहरुख खान और गौरी सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे. आकाश और श्लोका की शादी दिसंबर में निर्धारित की गई है. प्री एंगेजमेंट पार्टी में भी सितारों का जमघट नजर आया.
बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंचीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ आकाश और श्लोका की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में शरीक हुई थीं. 30 जून को होने वाले सगाई समारोह में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान नजर आए थे.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…