Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आकाश अंबानी की सगाई से पहले पार्टी में हे शुभारंभ पर नीता अंबानी का दिव्य डांस वीडियो

आकाश अंबानी की सगाई से पहले पार्टी में हे शुभारंभ पर नीता अंबानी का दिव्य डांस वीडियो

Neeta Ambani Dance Shubhaarambh: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री एंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी काय पो छे के गाने हे शुभारंभ पर डांस करती नजर आईं. मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की प्री इंगेजमेंट पार्टी में करण जौहर, सचिन तेंदुलकर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारें शामिल हुए.

Advertisement
Nita Ambani dance at Akash Amabani Shloka Mehta Pre Engagement party
  • June 29, 2018 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री एंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी ने काय पो छे के हे शुभारंभ गाने पर समां बांधा. भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का यह डांस काफी पसंद किया जा रहा है. अंबानी परिवार ने आकाश और श्लोका की प्री एंगेजमेंट पार्टी शुक्रवार को एंटीलिया में रखी थी. इस पार्टी में दिग्गज उद्योगपति से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटी तक शरीक हुए थे. नीता अंबानी का डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

आकाश और श्लोका की जोड़ी इस दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र थी लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में आ गया नीता अंबानी का ट्रेडिशनल डांस. आकाश और श्लोका की सगाई 30 जून को एंटीलिया में ही होनी है. सगाई के लिए अंबानी परिवार ने डिजीटल कार्ड बनवाया है. इस डिजीटल कार्ड में भी काय पो छे का गाना हे शुभारंभ ही है. इसमें बताया गया है कि आकाश अंबानी 30 जून को अपनी बचपन की दोस्त श्लोका से सगाई करेंगे.

आकाश ने मार्च में गोवा में श्लोका को प्रपोज किया था. अंबानी परिवार ने इस खुशी में भी अपने करीबियों को शामिल किया था. अंबानी परिवार ने गोवा से मुंबई लौटने के बाद एंटीलिया में पार्टी रखी थी. इस पार्टी में शाहरुख खान और गौरी सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए थे. आकाश और श्लोका की शादी दिसंबर में निर्धारित की गई है. प्री एंगेजमेंट पार्टी में भी सितारों का जमघट नजर आया.

https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1893772037354039/

बॉलीवुड से हॉलीवुड पहुंचीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ आकाश और श्लोका की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में शरीक हुई थीं. 30 जून को होने वाले सगाई समारोह में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान नजर आए थे.

https://www.instagram.com/p/BkmhZFcnKEZ/?taken-by=nitaambani5

https://www.instagram.com/p/BknHIijnVzH/?taken-by=nitaambani5

https://www.instagram.com/p/BkmkD8VnzGS/?utm_source=ig_embed

Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Photos: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका मेहता के साथ प्री एंगेजमेंट की चुनिंदा फोटो

Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement LIVE Updates: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका से सगाई में पहुंचे बड़े-बड़े सितारे

Tags

Advertisement