Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मौत से पहले इश्कबाज़ की Nishi Singh Bhadli ने पति से की थी ये डिमांड

मौत से पहले इश्कबाज़ की Nishi Singh Bhadli ने पति से की थी ये डिमांड

मुंबई. सीरियल इश्कबाज में अनिका की चाची का किरदार निभाने वाली निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बिस्तर पर ही थी, इसी दौरान 17 सितंबर की रात उन्हें खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद आज दोपहर 3 […]

Advertisement
Nishi Singh Bhadli death
  • September 18, 2022 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. सीरियल इश्कबाज में अनिका की चाची का किरदार निभाने वाली निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी पिछले चार सालों से पैरालिसिस का शिकार थीं और बिस्तर पर ही थी, इसी दौरान 17 सितंबर की रात उन्हें खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद आज दोपहर 3 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक चैनल से बात करते हुए उनके पति संजय सिंह भादली ने बताया कि निशी सिंह की जिंदगी के आखिरी दिन कैसे बीते थे और किस वजह से उनकी मौत हो गई.

चार सालों परेशान थीं

निशि सिंह के पति संजय ने बताया, ‘हां, आज दोपहर तीन बजे उनका निधन हो गया. कल रात को 11 बजे बारिश बहुत तेज थी और उसी दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई तो हम उन्हें फ़ौरन अस्पताल लेकर गए, वो पहले भी अस्पताल में ही एडमिट थीं. 110 दिन वह वहां रहीं, मई से लेकर 2 सितंबर तक वह अस्पताल में थीं. 2 तारीख को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था और परसों (16 सितम्बर) उनका जन्मदिन था, हमने घर पर उनका जन्मदिन भी मनाया था.’

पति से की थी लड्डू की फरमाइश

निशि के पति ने बताया कि निशि ने मरने से पहले उनसे लड्डू खाने की डिमांड की थी. वह बताते हैं, ‘उन्हें बेसन के लड्डू बहुत पसंद थे और उन्होंने मुझे कहा था मुझे लड्डू खिलाओ तो मैंने खिलाया था, कल तक वो बिल्कुल ठीक थीं. पानी मांग रही थीं लेकिन शाम होते-होते उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई. उनके खून में जो इन्फेक्शन था, वो 60,000 क्रॉस कर गया था, जिसकी वजह से उनकी हार्टबीट को भी सप्लाई रुक गया था. और ब्रेन को भी सप्लाई नहीं दे रहा था और यही उनकी मौत का कारण बन गया. चार साल से वह पैरालिसिस से पीड़ित थीं और जूझ रही थी.’

किसने की निशि के आखिरी दिनों में मदद

निशि के पति संजय सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री से उनकी मदद को कौन आगे आया था. उन्होंने कहा, ‘डायरेक्टर रमेश तौरानी जी की बेटी स्नेहा उनकी अच्छी दोस्त थीं, उन्होंने मुझे एक लाख रुपये भेजे थे, वहीं कुबूल है सीरियल की प्रोड्यूसर गुल खान ने मुझे 50 हजार और एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने मुझे 50 हजार भेजे थे. वह निशी को बहुत पसंद करती थीं और उन्होंने हमारी बहुत मदद की थी.’

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement