Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कवि कुमार आजाद की मौत के बाद ये हो सकते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए डॉक्टर हंसराज हाथी

कवि कुमार आजाद की मौत के बाद ये हो सकते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए डॉक्टर हंसराज हाथी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार डॉ. हंसराज हाथी ( कवि कुमार आजाद) की अचानक मौत से उनके फैंस सदमे में आ गए. 8 साल शो में काम करना के बाद डॉ हंसराज हाथी लोगों को हंसाते-हंसाते इस दुनिया से विदा हो गए. जिसके बाद अब शो मेकर्स डॉ. हंसराज हाथी के किरदार के लिए नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में सूत्रों से खबर है कि यह मशहूर टीवी एक्टर शो में नया डॉ. हाथी बनकर वापसी कर सकता है.

Advertisement
nirmal soni will be the new replacement in taarak mehta ka ooltah chasmah character doctor hansraj hathi kavi kumar azad
  • July 17, 2018 9:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. भारतीय टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार डॉ. हंसराज हाथी ( कवि कुमार आजाद) की अचानक मौत ने सबको हिला कर रख दिया. अपने एक्टिंग से लोगों को हंसाते-हंसाते डॉ. हाथी तो दुनिया से चल गए लेकिन अपनी छाप करोड़ो फैंस के दिल पर छोड़ गए. वहीं कवि कुमार आजाद के बात शो के मेकर्स का कहना है कि वे शो के भीतर किरदार को जिंदा रखेंगे. जिसके लिए नए एक्टर की छानबीन भी शुरू हो गई. ऐसे में खबर आ रही है कि डॉ. हंसराज हाथी के किरदार के लिए शो में अगला चेहरा निर्मल सोनी हो सकते हैं.

गौरतलब है कि टीवी एक्टर निर्मल सोनी तारक मेहता के उल्टे चश्में के लिए कोई नए किरदार नहीं है. दरअसल शो की शुरूआत में निर्मल सोनी ने ही कुछ समय हंसराज हाथी का किरदार निभाया था. वहीं शो के मेकर असित कुमार भी कनफर्म कर चुके हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अंदर डॉ. हंसराज हाथी के किरदार के लिए वे नए चेहरे को शो में लाएंगे. उनका कहना है कि एक एक्टर की मौत हुई है, किरदार की नहीं.

निर्मल सोनी हो सकते हैं नए डॉक्टर हंसराज हाथी- रिपोर्ट्स 

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट की माने तो नए डॉ. हाथी के किरदार की तलाश चल रही है. शो मेकर एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट चाहते हैं. हालांकि दिवंगत कवि कुमार आजाद की तरह प्रतिभाशाली व्यक्ति ढ़ूढना काफी मुश्किल हैं लेकिन शो मेकर्स का कहना है कि वे पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट की माने तो निर्मल सोनी की डॉ. हाथी के रूप में वापसी हो सकती है. बता दें कि कवि कुमार आजाद ने पूरे 8 साल डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभाया था लेकिन बीते 9 जुलाई में अचानक दिल का दौरा आ जाने की वजह से उनकी मौत हो गई.

बता दें कि अभिनेता निर्मल सोनी बीते सालों में कई बड़े टीवी शो में नजर आ चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. निर्मल सोनी तारक मेहता के उल्टे चश्मे में भी डॉ. हंसराज हाथी का किरदार निभा चुके हैं.

8 साल पहले सलमान खान ने बचाई थी कवि कुमार आजाद उर्फ डॉक्टर हाथी की जान

तारक मेहता शो में में डॉ. हाथी बने कवि कुमार आजाद के निधन पर फैंस ने जताया दुख, बोले- हंसाते हंसाते चले गए

 

https://youtu.be/qJf1Jx6DM6A

Tags

Advertisement