नई दिल्ली, फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियां अपने लुक्स को लेकर कितने प्रयोग करती हैं इसे तो आप भी जानते होंगी. अपनी किरदार में ढलने के लिए कभी अभिनेत्रियों को अपना वजन घटना होता है तो कभी बढ़ाना.
इसी प्रयोग को पिछले दिनों अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म दसवीं में निम्रत कौर लेकर आयी थीं. जहाँ उन्होंने अपने किरदार के लिए फिल्म में अपना वजन बढ़ाया था. लेकिन. इसी बीच उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. उनके बढ़ते वजन को लेकर कई लोग उनकी आलोचना कर रहे थे और उनकी पोस्ट पर ऑनलइन भद्दे कमेंट्स भी दिए जा रहे थे. लेकिन इन सभी आलोचकों का मुँह तोड़ जवाब देने के लिए अब एक बार फिर निम्रत कौर अपने शेप में आ गयी हैं. इसे लेकर निम्रत कौर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपना ट्रांसफोर्मेड लुक दिखाया है. उन्हें देख कर उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है.
निम्रत ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर साझा करते हुए एक लम्बा चौड़ा नोट भी अपने फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स के नाम लिखा है. जहां उन्होंने लिखा, इस उम्मीदों से भरी दुनिया में जहां लिंग, उम्र और प्रोफेशन की कोई सीमा नहीं, मैं अपनी जिंदगी का एक छोटा सा किस्सा शेयर करने जा रही हूँ. इसे मेरे साथ झेलिये क्योंकि बदकिस्मती से इसका कोई छोटा वर्ज़न नहीं है.
उन्होंने आगे लिखा, दसवीं के लिए मुझे साइज बढ़ाना था. इस निम्रत से अलग. मेरे दिमाग में तब कोई नंबर. नहीं था. दृश्यों को प्रभावशाली बनाने के लिए मैंने अपना वजन 15 किलो से भी अधिक बढ़ा लिया. शुरुआत में मैं डरी हुई थी. लेकिन बाद में मैं बिमला बनने की प्रक्रिया का आनंद लेने लगी.
उन्होंने अपनी इस पोस्ट. में आगे लिखा, हम सचेतन, संवेदनशीलता और हमदर्दी जता सकते हैं. मैं इसलिए लिख रही हूँ. खासकर उन लोगों के साथ जो ज्यादा डार्क हो, ज्यादा पतले हो, ज्यादा छोटे हो, ज्यादा मोटे या ज़्यादा कुछ और हैं. इस बात का एहसास रहे कि लोग जो भी कह रहे हैं. वो और कुछ नहीं बल्कि उनके दिमाग और मानसिक स्थिति का प्रतिबिंब है. उन्होंने आगे लिखा, दया रखें, संवेदनशील हो, ग्रेसफुल रहें.
बता दें, अभिनेत्री की आखिरी फिल्म दसवीं को लेकर उनकी काफी वाहवाही हुई है. जिसे लेकर उनकी मेहनत भी हम देख सकते हैं. उनके किरदार बिमला को लेकर दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ा है. जहां निर्मत का अभिनय और उनका काम के प्रति जूनून कई लोगों के लिए प्रेरणा दायक है.
यह भी पढ़ें:
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…