बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पाकिस्तानी और भारत के बीच बढ़ी तनातनी के बाद पाक सेना ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिग 21 बाइसन फाइटर जेट मार गिराने के बाद गिरफ्तार किया है. साथ ही पाकिस्तान ने एक वीडियो भी शेयर किया. वहीं भारत की ओर से विदेश मंत्रालय ने भी बयान में कहा कि हमारा एक पायलट मिसिंग इन एक्शन है. इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर और स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दीं.
एक्ट्रेस निमरत कौर ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को ताकत दें. पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में कमांडर के साथ है. मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा. साथ ही उन्होंने अभिनंदन वर्तमान की सलामती की कामना की. वहीं बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी एक के बाद कई ट्विट कर अभिनंदन वर्तमान का साथ दिया. स्वरा ने लिखा कि अभिनंदन के वापस लौटने की प्रार्थना करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कमांडर को भारत वापस लाने वाले सभी हैशटेग का भी इस्तेमाल किया.
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही हैं. पुलवामा अटैक के बदले 26 फरवरी को आतंकवादी शिविरों पर की गई भारत की ओर से एयर स्ट्राइक में (सरकारी आंकड़ों के मुताबिक) 300 से ज्यादा आतंकवादी ढेर किए. जिसके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के ठिकानों को निशाना बनाए जाने की कोशिश की जिसमें भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस इनगेजमेंट में भारत का मिग विमान गिर गया और पायलट मिसिंग इन एक्शन हैं. वहीं पाकिस्तान दावा कर रहा है कि हमारा पायलट उनकी हिरासत में है इतना ही नहीं, पाक ने एक वीडियो भी जारी की.
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…