Nimrat Kaur, swara bhaskar on IAF Pilot Wing Commander Abhinandan Varthaman: भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिग 21 बाइसन फाइटर जेट मार गिराने के बाद गिरफ्तार किए जाने वाले पाकिस्तान के दावे के बाद सोशल मीडिया पर कमांडर अभिनंदन को भारत वापस लाए जाने समेत कई हैशटेग ट्रेंड कर रहे हैं. जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर और स्वरा भास्कर ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पाकिस्तानी और भारत के बीच बढ़ी तनातनी के बाद पाक सेना ने दावा किया है कि उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को मिग 21 बाइसन फाइटर जेट मार गिराने के बाद गिरफ्तार किया है. साथ ही पाकिस्तान ने एक वीडियो भी शेयर किया. वहीं भारत की ओर से विदेश मंत्रालय ने भी बयान में कहा कि हमारा एक पायलट मिसिंग इन एक्शन है. इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर और स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दीं.
एक्ट्रेस निमरत कौर ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को ताकत दें. पूरा देश इस मुश्किल घड़ी में कमांडर के साथ है. मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा. साथ ही उन्होंने अभिनंदन वर्तमान की सलामती की कामना की. वहीं बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी एक के बाद कई ट्विट कर अभिनंदन वर्तमान का साथ दिया. स्वरा ने लिखा कि अभिनंदन के वापस लौटने की प्रार्थना करती हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कमांडर को भारत वापस लाने वाले सभी हैशटेग का भी इस्तेमाल किया.
बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही हैं. पुलवामा अटैक के बदले 26 फरवरी को आतंकवादी शिविरों पर की गई भारत की ओर से एयर स्ट्राइक में (सरकारी आंकड़ों के मुताबिक) 300 से ज्यादा आतंकवादी ढेर किए. जिसके बाद शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के ठिकानों को निशाना बनाए जाने की कोशिश की जिसमें भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाई. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस इनगेजमेंट में भारत का मिग विमान गिर गया और पायलट मिसिंग इन एक्शन हैं. वहीं पाकिस्तान दावा कर रहा है कि हमारा पायलट उनकी हिरासत में है इतना ही नहीं, पाक ने एक वीडियो भी जारी की.
Strength and resolve to the family and loved ones of #WingCommanderAbhinandan. The nation’s prayers and thoughts are with him in this tough hour. May this stoic, dignified officer be back on Indian soil soon.
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) February 27, 2019
#BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 27, 2019
We hope and pray for the safety of our soldiers and officers! https://t.co/xI960N25as
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 27, 2019