Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास हैं परफेक्ट देसी दामाद, हाथ पर बंधे रोका के धागे को देख यही कहेंगे आप

प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास हैं परफेक्ट देसी दामाद, हाथ पर बंधे रोका के धागे को देख यही कहेंगे आप

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने जब से एक दूसरे के साथ रोका किया है तब से ही सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो रही है. दोनों की रोका सेरेमनी की फोटो के बाद अब सोशल मीडिया पर इनके यूए ओपन चैंपियनशिप में बिताए रोमांटिक पलों की फोटो भी वायरल हो रही है. इस बीच फैंस की नजर में निक के हाथ में प्रियंका के साथ हुए रोका की पूजा में बांधा पीला धागा भी आ गया है. निक के हाथ में इस धागे को देख फैंस उन्हें होने वाले परफेक्ट दामाद बोल रहे है.

Advertisement
Nick Jonas still wearing the yellow thread from his roka ceremony with Priyanka Chopra
  • September 6, 2018 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और बॉयफ्रेंड निक जोनास के रोका सेरेमनी के बाद से उनकी सगाई की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तूफान मचाया हुआ है. दोनों को हाली ही में न्यूयॉर्क में यूएस ओपन में एक दूसरे के साथ काफी रोमांटिक अंदाज में दिखे. कभी प्रियंका निक को गालों पर किस करती दिखीं तो कभी उनके कंधे पर अपना सर रखते हुए नजर आईं.

इसके अलावा कैमरों ने एक और खास चीज को कैप्चर किया जिसपर शायद ही किसी की नजर गई हो. प्रियंका के साथ रोका सेरेमनी की हुई पूजा का पीला धागा अभी भी निक की कलाई पर देखा जा सकता है. प्रियंका ने भले ही इस पीले धागे को उतार दिया हो, लेकिन निक एक परफेक्ट दामाद के रुप में इसे आज भी बांधे हुए है.

निक भले ही अमेरिका में पले बढ़े हो, लेकिन देसी गर्ल प्रियंका के प्यार में रंग कर निक इंडियन कल्चर और ट्रे़डिशन्स को अच्छे से निभा रहे है. दोनों के इस प्यार को देख फैंस भी काफी एक्साइटेड हो रहे है. दोनों की सगाई के बाद फैंस अब इनकी शादी के इंतजार में है. खबर हैं कि दोनों इसी साल हवाई में शादी कर सकते है, शादी में विदेश में ही होगी जहां प्रियंका और निक जोनास का परिवार शामिल रहेगा. क्योंकि दोनों की सगाई भारत में हुई इसीलिए अब प्रियंका चाहती है कि शादी विदेश के खूबसूरत शहर में हो.

https://www.instagram.com/p/BnVG9KFgzZE/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BmntrPoAgQS/?taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/BnWpUTrgT4f/?taken-by=epicpriyanka

https://www.instagram.com/p/BnWShkjgSSm/?taken-by=epicpriyanka

https://www.instagram.com/p/BnWSBPWgyLE/?taken-by=epicpriyanka

https://www.instagram.com/p/BnU7gexArxd/?taken-by=epicpriyanka

Photos: यूएस ओपन का लुत्फ उठाते प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने परिवार के साथ बिताया वक्त

मंगेतर निक जोनास का हाथ थाम डिनर डेट पर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री जीत लेगी दिल

https://www.youtube.com/watch?v=UrQX11PuYD4

Tags

Advertisement