नई दिल्लीः प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस इन दिनों इंडिया में आए हुए हैं। वह पहली बार इंडिया में म्यूजिकल कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए यहां हैं। शनिवार को सिंगर ने फेमस सिंगर किंग के साथ कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया। दोनों की जुगलबंदी स्टेज पर छाई रही। इस दौरान निक ने फैंस के लिए तू मान मेरी जान गाया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई में लोलापालूजा कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था, जिसमें निक को परफॉर्म करना था। यहां सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया। उनके साथ उनके भाईयों केविन और जो ने भी परफॉर्मेंस दी। म्यूजिक कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। इनमें निक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि निक फेमस सिंगर किंग के साथ ‘तू मान मेरी जान’ गाना गा रहे हैं। स्टेज पर दोनों की जुगलबंदी देखने लायक रही। वहीं, विदेशी सिंगर निक की आवाज में देसी गाना सुन फैंस भी एक्साइटेड हो गए। लोलापालूजा में निक जोनस की शानदार परफॉर्मेंस का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें प्रियंका चोपड़ा के पति निक का इंडिया कॉन्सर्ट में लाजवाब स्वागत किया गया। न सिर्फ लोगों ने उनके साथ इस म्यूजिकल नाइट को एन्जॉय किया, बल्कि ‘जीजू जीजू’ कहकर उनका अपने देश में स्वागत भी किया। इस पर निक फैंस को ‘आई लव यू सो मच’ कहते दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर निक के कॉन्सर्ट और फैंस की उनके लिए दीवानगी का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- http://UP Police Bharti 2024: UP पुलिस के विभिन्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि आज, इस तरह भरें फॉर्म
ज्योतिष विशेषज्ञ पंडित संजय उपाध्याय ने भारत के नेताओं के लिए उनके नए साल की…
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 500 रुपए के स्टार चिन्ह वाले नोटों को…
बता दें की 4th डे जसप्रीत बुमराह ने बेहद खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. चौथे…
नई दिल्ली: शनिवार शाम हैलीफैक्स के स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कनाडा की एक फ्लाइट…
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू…
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट में अपने 200…