बी-टाउन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के मुंबई लौटते ही उनके मंगेतर निक जोनास से जुदाई बर्दाश्त नहीं. निक जोनास प्रियंका से मिलने भारत आ गए हैं. दोनों लव बर्ड की फोटो वायरल हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को बीती रात मुंबई के एक रेस्तरां में देखा गया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में मुंबई अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई इज पिंक की शूटिंग करने लौटी है. ऐसे में उनके मंगेतर निक जोनास से जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और वो प्रियंका चोपड़ा से मिलने मुंबई आ पहुंचे. दरअसल दोनों लव बर्ड को बीती रात मुंबई के एक रेस्तरां से निकलते देखा गया था. प्रियंका चोपड़ा ने बेदह स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी और विदेशी बॉय निक जोनास ने कैजुएल विएर में ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे थे.
दोनों लवबर्ड हाथों में हाथ डालें प्रफेक्ट आइडयल कपल की तरह नजर आ रहे थे. पीसी ने बलैक ड्रेस के साथ डायमंड हार पहना हुआ था जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. बता दें कि, निक जोनास को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. निक ने ब्लैक कलर की जैकेट, और व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे थे. निक जोनास इस लुक में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे. प्रियंका से रोके के बाद निक पहली बार भारत आये हैं.
आपको बता दे कि, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई में इटली पहुंचे थे. दोनों की फोटो सामने आई थी. इटली से प्रियंका निक के साथ नहीं गई बल्कि मुंबई अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लौट आईं. प्रिंयका निक जोनास का 18 अगस्त को मुंबई में रोका हुआ था और दोनों स्टार ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने कबूल किया था.
https://www.instagram.com/p/BoUiL3_jFNo/?hl=en&taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BoUh_5RDLHq/?hl=en&taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BoUgO-CDSNB/?hl=en&taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BoTl5xoDU3E/?hl=en&taken-by=viralbhayani
https://www.instagram.com/p/BoTmkhqD8Oz/?hl=en&taken-by=viralbhayani
निक जोनास के साथ जंगल सफारी करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा
लव बर्ड प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने फिर भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर दिखा खास अंदाज