Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • निक जोनास के साथ सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा के ससुराल से आई बुरी खबर, कर्ज में डूबे पापा पॉल जोनास

निक जोनास के साथ सगाई के बाद प्रियंका चोपड़ा के ससुराल से आई बुरी खबर, कर्ज में डूबे पापा पॉल जोनास

अमेरिकी सिंगर निक जोनास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की सगाई की खबर ने जितनी पॉप्युलारिटी बटोरी, अब उतनी ही वायरल उनके ससुराल से जुड़ी एक बुरी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खबर है कि निक जोनास के पापा पॉल जोनास कर्ज में डूबे हुए है और उनपर 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है. इस कर्ज को चुकाने के लिए पापा पॉल जोनास अपनी संपत्ति बेचने की योजना कर रहे है.

Advertisement
Priyanka Chopra’s Future Father-In-Law Has A 1 Million Dollar Debt
  • September 3, 2018 12:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनास के रोका के बाद से उनकी नई फोटो और उनसे जुड़ी नई खबरे आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रियंका और निक  के बाद अब निक के पापा पॉल जोनास से जुड़ी न्यूज प्रियंका और निक के फैंस को हैरत में डाल रहा है. अमेरिकी सिंगर निक जोनास के पिता और प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर पॉल जोनास की रियल एस्टेट कंपनी पर 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कर्ज है, जिसमें से वो पहले ही डॉलर 268 करोड़ हार चुकी है जिसमें कोर्ट का निर्णय भी शामिल था.

खबर है कि निक जोनास लगभग 25 मिलियन डॉलर के हकदार है और उन्होंने ज्यादातर ये पैसे को सोलो आर्टिस्ट के रूप में कमाए है. निक और प्रियंका के फैंस को अब यह उम्मीद है कि जोनास ब्रदर्स इस संकट से अपने पापा पॉल जोनास को निजाद दिला देंगे. टीएमजेड की रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए, पॉल जोनास अपनी न्यू जर्सी निर्माण और रियल एस्टेट कंपनी की कुछ संपत्ति बेचने की योजना बना रहे है. 

पॉल जोनास ने डेनिस जोनास से शादी की जिससे उनके तीन बच्चें निक, जोई और केविन हुए. जोनास बद्रर्स का एक बैंड के रूप में हिट करियर किया था. 2013 में जोनास ब्रदर्स ने बैंड से अलग होने से पहले दुनिया भर में लाखों रिकॉर्ड बेचे जिसके तीनों ने फैंस के बीच अपनी अलग पहचान बनाई.  प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 18 अगस्त को एक दूसरे के साथ मुंबई में रोका कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया जिसके बाद दोनों ने अपनी खूबसूरत फोटो इंटरनेट पर डाल फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया.

https://www.instagram.com/p/BmntrPoAgQS/?hl=en&taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/Bmt_ddNl9Qn/?taken-by=mamadjonas

https://www.instagram.com/p/BmnZzOogQ2e/?hl=en&taken-by=priyankachopra

 

 

विदेश में छुट्टियां मना रहे निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की लेटेस्ट फोटो में उनका प्यार देख हर कोई कह उठेगा काश

Video: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास के रोका सेरेमनी में पंजाबी गाने पर मधु चोपड़ा के साथ थिरकीं डेनिस जोनास

https://www.youtube.com/watch?v=OaJ_mT8POaI

Tags

Advertisement