Advertisement

मेकअप ख़राब होने पर बहुत रोती थी निया शर्मा, बताए जिंदगी के कुछ सीक्रेट्स

निया शर्मा नई दिल्ली : टीवी की एक्ट्रेस निया शर्मा ने बताया की आज वो जो भी है उसके लिए उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की है। उन्होंने ये भी कहा कि वो खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, इसलिए उन्हें खुद पर काफी काम करना पड़ा है। निया ने बताया कि जब उनका मेकअप खराब […]

Advertisement
मेकअप ख़राब होने पर बहुत रोती थी निया शर्मा, बताए जिंदगी के कुछ सीक्रेट्स
  • September 6, 2022 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

निया शर्मा

नई दिल्ली : टीवी की एक्ट्रेस निया शर्मा ने बताया की आज वो जो भी है उसके लिए उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की है। उन्होंने ये भी कहा कि वो खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी,

इसलिए उन्हें खुद पर काफी काम करना पड़ा है। निया ने बताया कि जब उनका मेकअप खराब हो जाता था तो वे बहुत ज्यादा रोती थीं।

सिज़लिंग लुक्स सोशल मीडिया पर छाए

टीवी की सबसे सिज़लिंग और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं निया शर्मा। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और लुक्स पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है। साथ में, वे लुक्स और मेकअप को लेकर एक्सपेरिमेंट करते रहती है। एक्ट्रेस के सिज़लिंग लुक्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी

एक्ट्रेस निया शर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें मेकअप भी करना नहीं आता था। जब उनका मेकअप खराब हो जाता था तब वे बहुत ज्यादा रोती थीं।

उन्होंने यह भी बताया कि आज वो जो भी है उसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वे बचपन में खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी जिस वजह से उन्हें खुद पर काफी काम करना पड़ा।

खूब रोती थीं निया

निया शर्मा ने कहा- मैं शराफत नहीं दिखा रही हूं. यही सच्चाई है. मैं वो लड़की हूं, जिसे मेकअप के बारे में कुछ भी नहीं पता था. मैंने जब इंडस्ट्री में पैर रखा,

मैंने देखा कि मेरे चेहरे पर मेकअप के नाम पर लोग कुछ भी करते थे और मैं कुछ नहीं कह पाती थी. मैं खूब रोती थी कि मैं ऐसी क्यों लग रही हूं.

यूट्यूब से सीखा मेकअप

निया ने आगे बताया- मैं यूट्यूब पर मेकअप के कुछ वीडियोज देखती थी और उससे सिखने की कोशिश करती थी. उसके बाद मैंने इवेंट्स के लिए अपना मेकअप खुद करना शुरू किया। उसके बाद से मुझे मेकअप स्टाफ मिलने लगा.

आज लोग उन्हें मैसेज करके बोलते हैं कि वे उनका मेकअप करना चाहते हैं. ये सुनकर मुझे बेहद ख़ुशी मिलती है. मेरे साथ कोलैबोरेट करने के लिए मैं लोगों का जितना शुक्रिया अदा करूं वो भी बहुत कम है.

कौन है वो लिज ट्रस जिसने ऋषि सुनक को 20927 वोटों से हराया

Advertisement