Nia Sharma Starved For Flat Tummy नई दिल्ली, Nia Sharma Starved For Flat Tummy अक्सर हम लोग टेलीविज़न और बड़े परदे की हेरोइंस को उनकी परफेक्ट बॉडी और फिगर के लिए सराहते है. इस तरह का शरीर मेन्टेन करना कोई बच्चों का खेल नहीं. इस बात का खुलासा टेलीविज़न की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा […]
नई दिल्ली, Nia Sharma Starved For Flat Tummy अक्सर हम लोग टेलीविज़न और बड़े परदे की हेरोइंस को उनकी परफेक्ट बॉडी और फिगर के लिए सराहते है. इस तरह का शरीर मेन्टेन करना कोई बच्चों का खेल नहीं. इस बात का खुलासा टेलीविज़न की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा ने किया है. उन्होंने बताया की कैसे फ्लैट टमी की चाहत ने उन्हें भूखा रहने पर मजबूर कर दिया था.
निया शर्मा की फ्लैट टमी और टोंनेद फिगर से उनके फैंस काफी इम्प्रेस नज़र आते है, पर क्या आपको पता है की इस परफेक्ट बॉडी को पानी के लिए निया ने बोहोत संघर्ष किया था. निया ने इस बात का खुलासा आरजे में किया, यहां निया ने बताया कि कैसे फ्लैट पेट के लिए वह एक समय में इस कदर तंग हो चुकी थी की उन्होंने खाना ही छोड़ दिया था. उन्होंने मेन्टल ब्रेकडाउन की बात भी शेयर की.
निया ने बताया की उन्होंने अपने शरीर से कभी नफ़रत नहीं की. नफरत उनके लिए बोहोत भारी और बड़ा शब्द है. वह जैसी है खुद को कबूल करती है. पर एक समय में परफेक्ट बॉडी की चाहत ने उन्हें काफी कष्ट और संघर्ष दिया है. वह अपने पेट को देखती और खुद को कहती की वह बोहोत एवरेज लुकिंग हैं. और परफेक्ट बॉडी की चाहत में कुछ भी करना चाहती थी. निया बताती है की उन् दिनों वह खाली पेट सोती खाली पेट उठती खाली पेट ही जिम जाती और काम करती. उनकों भूख भी नहीं लगती थी। उन्होंने अपना एपेटाइट ही खो दिया था.
एक्ट्रेस ने अपनी संघर्ष की कहानी शेयर करते हुए बताया की उनको ब्लोटिंग की समस्या है. इसे लेकर उनकी चाहत पर्फेक्ट बॉडी के लिए और भी बढ़ गयी. पर ये समझने में उन्हें तकरीबन एक साल का समय लग गया की साल के 365 दिन उनका पेट फ्लैट नहीं रह सकता. ये संभव ही नहीं है. वह खाएंगी या पानी पियेंगी तो ब्लोटिंग होगी ही और इसमें कोई बुराई नहीं है. निया आगे बताती हैं की कभी-कभी वो यह समस्या संभाल नहीं पाती और रोने लगतीं है.
जब निया से बॉडी इमेज इशू पर सवाल पुछा गया तो उन्होंने बताया,’मैं अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘फूंक ले’ को करने से पहले बैली फैट के बारे में सोचकर परेशान हो रही थी, कांप रही थी.’ आपको बता दें की, निया अपने इस नए वीडियो में फुल देसी अवतार में दिखने जा रहीं हैं.