टीवी कि हॉट ऐक्ट्रेस में शुमार नेया शर्मा को उनकी बोल्डनेस और बेबाक बयान के लिए जाना जाता है. निया शर्मा को 2016 में एशिया की सबसे सेक्सी महिला के खिताब से नवाजा जा चुका हैं और 2017 में निया एशिया की सेक्सी महिलाओं में दूसरे नंबर पर रहीं.
मुंबई. निया शर्मा टीवी कि बोल्ड एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. टीवी से घर-घर में सुशील और घरेलू बहू के रूप में फेमस निया शर्मा असल जिंदगी में अपने टीवी पर निभाये गये किरदार के बिल्कुल विपरीत हैं. निया शर्मा को बोल्ड और सेक्सी लुक उनके फैंस को खासा आकर्षित भी करती हैं इतना ही नहीं बल्कि निया शर्मा किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बिल्कुल बेबाक हो कर रखती हैं निया शर्मा को उनके गजब के फैशन सेंस के लिए जाना जाता है.
निया शर्मा सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपनी हॉट एण्ड सेक्सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल नहीं भूलती, निया शर्मा ने कई बार बोल्डनेस की हदें पार करने वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने में बिल्कुल भी समय नहीं लेती हैं.
Doesn't actress @Theniasharma look super graceful in this photograph? She looks like an Assamese girl indeed in this photo, which she shared on social media. She was felicitated at an event in Assam. pic.twitter.com/5dIZHryZXs
— Ahmedabad Times (@AhmedabadTimes) February 12, 2018
. @Theniasharma in a traditional attire is a sight to behold. See her stunning pictures.https://t.co/ic0DGnZnsr
— India TV (@indiatvnews) February 12, 2018
https://twitter.com/nia_cocosharma1/status/962813900373876736
हाल ही में निया की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं इन तस्वीरों में निया बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. बता दे इन तस्वीरों में निया गुलाबी, क्रीम और सुनहरे रंग के कॉम्बिनेशन की खूबसूरत असमी साड़ी और (मेखला चादर) में सजी हुई नजर आ रही हैं. निया की इन नई तस्वीरों को देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की निया जिस भी लिबास को पहनती हैं उस लिबास में चार चांद लगा देती हैं.
निया शर्मा कि यह तस्वीरें असम में हुए एक इवेंट के दौरान की है. निया ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेघना मेहजबीन के द्वारा डिजाइन की गई मेखला चादर में मैं असमी लड़की जैसी नजर आ रही हूं.
निया शर्मा ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर कर फैंस से पूछी ये बात
निया शर्मा ने एक बार फिर की बोल्डनेस की हदें पार, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
https://www.youtube.com/watch?v=EcZKA6bALlA