Nia Sharma: नए साल को हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हुए नज़र आया. इसी तरह बी-टाउन से लेकर तमाम अदाकारों पर भी इस नए साल का ख़ुमार छाया रहा. ऐसे में टेलेविज़न की हॉट अदाकारा निया शर्मा भी दिल खोलकर नए साल का जश्न मनाती दिखीं. इस वक़्त, निया शर्मा (Nia Sharma) टेलीविजन का वो नाम है जिसे किसी और नाम की वाकफियत की जरूरत नहीं है. लेकिन निया शर्मा अपने काम से ज्यादा अपनी हॉटनेस और अदाओं के लिए जानी जाती है. निया शर्मा अपने बोल्ड फैशन और स्लीक फिगर के लिए सब की निगाहों में रहती हैं. इंटरनेट पर निया काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. अपनी बोल्ड तस्वीरें और हॉट वीडियोज शेयर कर अपने तमाम चाहने वालों को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं.
इस साल के पहले दिन निया शर्मा अपने फैमिली और कुछ कहस दोस्तों के साथ गोवा के बीच पर जमकर लुत्फ उठाती नज़र आईं. वैसे तो Nia Sharma का फैशन देख कर लोग हैरान रह जाते हैं लेकिन इसमें खास बात ये है कि इन्हें काफी लोग पसंद करते हैं. अपने बोल्ड हुस्न और अदाओं के चलते कई बार निया शर्मा को लोग जमकर ट्रोल भी कर देते हैं लेकिन बावजूद इसके निया को अपने हेटर्स से खास फर्क नहीं पड़ता है. निया शर्मा की खूबसूरती तमाम बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है.
निया शर्मा वो हसीना है जिसे देखने के लिए लोग बेक़रार रहते हैं. निया की गिनती टीवी की सुपर हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में किया जाता है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में इन तस्वीरों को अपलोड किया हैं जिसे देखकर कुछ पल के लिए आपकी नजरें भी इन पर से नहीं हटेंगी। निया शर्मा का ये अंदाज उनके तमाम चाहने वालों को आहें भरने पर मजबूर कर रहा हैं. अब आपको बताते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अपनी हाल की तस्वीरों में निया समंदर किनारे गुलाबी रंग के लिबास में नज़र आ रही है.
जैसा कि इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है. इन तस्वीरों में निया ने गुलाबी रंग की प्यारी सी ड्रेस हैं. निया ने की जुल्फे खुली हुई है. इतना ही नहीं आगे की तस्वीरों में निया ने ब्लैक सन ग्लासेस भी पहना हुआ है. एक्ट्रेस का ये फुल-बोल्ड लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…