Advertisement

Prince Narula – Yuvika Chaudhary Wedding Reception: रिसेप्शन में रॉयल लुक में नजर आए प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, देखें फोटो और वीडियो

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Wedding Reception: टीवी एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने 12 अक्टूबर को शादी की थी. उन्होंने 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन रखा था. रिसेप्शन के मौके पर यह कपल शाही अंदाज में महफिल लूटता नजर आया. नीचे देखें, फोटो और वीडियो.

Advertisement
Prince Narula – Yuvika Chaudhary Wedding Reception: रिसेप्शन में रॉयल लुक में नजर आए प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, देखें फोटो और वीडियो
  • October 22, 2018 3:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Prince Narula – Yuvika Chaudhary Wedding Reception: टीवी एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी 12 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन रखा था. इस मौके पर छोटे पर्दे के कई एक्टर्स फंक्शन में दिखाई दिए. कार्यक्रम स्थल को शाही अंदाज की थीम पर सजाया गया था. नवविवाहित दंपति प्रिंस और युविका ने जब एंट्री मारी तो सभी की निगाहें उन पर जा थमीं. नीले रंग की इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में प्रिंस नरूला वाकई किसी राजकुमार से लग रहे थे तो सितारों से सजी ग्रे कलर की ड्रेस में युविका प्रिंस की राजकुमारी लग रही थीं.

हमेशा की तरह प्रिंस क्लीन शेव में नजर आए तो युविका हाथों में चूड़ा और गले में हीरों का हार पहने थीं. मनमौजी अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले प्रिंस रिसेप्शन में भी पूरी तरह से मस्ती-मजाक करते नजर आए. रिसेप्शन में एमटीवी के होस्ट करण कुंद्रा और उनकी गर्लफ्रेंड अनुषा डांडेकर भी पहुंची थीं. दोनों के साथ नवविवाहित दंपति ने कई फोटो और वीडियो बनाए. प्रिंस और युविका की शादी में जहां अभिनेत्री तब्बू, सुनील शेट्टी, सोहेल खान और अन्य सेलिब्रिटी नजर आए थे, वहीं रिसेप्शन में दोस्तों और परिवार के लोगों को ही बुलाया गया था.

बताते चलें कि छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस के 9वें सीजन में दोनों की पहली बार मुलाकात हुई थी. इसी शो से दोनों करीब आए और देखते ही देखते कब उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला. पिछले साल दोनों ने साथ में एक गाना (दिल मेरा ले लो) भी फिल्माया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद प्रिंस ने अपनी पत्नी युविका को ढाई करोड़ रुपये की कार (BMW i8) गिफ्ट की. कार की तस्वीरों और वीडियो को खुद उन्होंने साझा किया था. प्रिंस और युविका की शादी भी टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में रही थी. शादी वाले दिन प्रिंस और युविका के नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे.

https://www.instagram.com/p/BpNVHamhAAG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

https://twitter.com/khabarwaale/status/1054066238429622272

https://www.instagram.com/p/BpNHo27h11p/?taken-by=filmyhaiboss

https://www.instagram.com/p/BpNG2FHBaJc/?taken-by=filmyhaiboss

https://www.instagram.com/p/BpNGL-hB_Ps/?taken-by=filmyhaiboss

Prince Narula Yuvika Chaudhary first Marriage liplock kiss : शादी के बाद युविका चौधरी के साथ प्रिंस नरूला की पहली किस, वीडियो वायरल

Tags

Advertisement