नई दिल्ली. दुनियाभर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन अभी तक चला रहा है. देश में ही नहीं बल्कि विश्व के चारों कौनों में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. नए साल का जश्न सबसे पहले न्यूजीलैंड में मनाना शुरू होता है. उसके अन्य देशों में सेलिब्रेट होता है. न्यू ईयर पर हुई आतीशबाजी के बीच में इनखबर आपके लिये लेकर आए हैं ऐसी फोटो जिन्हें देखकर आप भी झूम उठेंगे.
नए साल 2018 के मौके पर किसी ने पार्टी कर के एन्जॉय किया तो किसी ने 2018 पर स्पेशल ड्रेस पहनकर, लेकिन इस बीच एक ऐसे शख्स भी हैं जिन्होंने अपनी शेविंग पर 2018 का साइन बनवाया. वहीं चीन में बच्चों ने न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए 2018 के स्पेशल ग्लास पहने. दुनिया भर की सुंदर फोटो में तीसरे फोटो जापान के टोक्यो से हैं जहां लोगों ने न्यू ईयर का काउंटडाउन करते हुये गुब्बारे आसमान में छोड़े. इन फोटो का नजारा वाक्यी बेहद खुबसूरत रहा. रॉयटर्स की विश्वभर में छाई इन तस्वीरों में अगली तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की आतिशबाजियों की है. जहां सिडनी ब्रिज पटाखों की चकाचौंध में डूबा हुआ नजर आया.
1. साइबेरियन शहर क्रस्नोयार्स्क, रूस में 24 दिसंबर, 2017 – क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाते हुए
2. मॉस्को, रूस 28 दिसंबर, 2017
3.येवेपेटोरिया, क्रिमिया 28 दिसंबर, 2017
4. फिलीपींस, 2 9 दिसंबर, 2017
5. शिंघाई, चीन
6. गुजरात के अहमदाबाद में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिये शेविंग करवाते हुए
7. न्यू ईयर सेलिब्रेशन स्कॉटलैंड
8. न्यू ईयर की शाम टाइम्स स्क्वायर, मैनहट्टन, न्यूयॉर्क, यूएस, 30 दिसंबर, 2017
9. येनेसी नदी क्रिसमस और नए साल की रोशनी में क्रिसमसयार्क, रूस, 30 दिसंबर, 2017 को सजाई गई
10. रोम में न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए
11. मेक्सिको की एतिसाहिसक गलियारों में से एक फोटो
12. नीलगिरी में नये साल पर महौल
13. गुजरात के स्कूल में नए साल का जश्न मनाते हुए छात्र
14. ज़ोकलो, मैक्सिको सिटी के मेन सिटी
15. रोम में नये साल पर खुद को गर्म रखने के लिये पप्पी को जैकेट में रखें हुए
16. नेपाल
17. स्कॉटलैंड से न्यू ईयर की फोटो
18. अहमदाबाद के स्कूल की छात्रा नये साल पर
19. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में शख्स नये साल पर
20. सिडनी, ऑस्ट्रेिलया
Happy New Year 2018: दिल्ली-मुंबई समेत देशभर में धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…