Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy New Year 2018: दुनिया भर में नए साल के जश्न की 20 बेहतरीन फोटो, तस्वीरों में देखिए कहां कैसे हुआ नए साल का स्वागत?

Happy New Year 2018: दुनिया भर में नए साल के जश्न की 20 बेहतरीन फोटो, तस्वीरों में देखिए कहां कैसे हुआ नए साल का स्वागत?

न्यू ईयर पर दुनिया भर में जश्न का रंग देखने को मिला. न्यू ईयर पर हुई आतिशबाजियों और अलग अलग नजारों को दिखाने के लिये इनखबर आपके लिये लेकर आए हैं दुनियाभर से ऐसी खूबसूरत फोटो जिन्हें देखकर आप भी झूम उठेंगें. न्यू ईयर 2018 की इन फोटो में देखकर आप जान पाएंगे की कैसे पूरी विश्व ने बाहें फैलाकर किया नए साल का स्वागत.

Advertisement
  • January 1, 2018 2:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दुनियाभर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन अभी तक चला रहा है. देश में ही नहीं बल्कि विश्व के चारों कौनों में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. नए साल का जश्न सबसे पहले न्यूजीलैंड में मनाना शुरू होता है. उसके अन्य देशों में सेलिब्रेट होता है. न्यू ईयर पर हुई आतीशबाजी के बीच में इनखबर आपके लिये लेकर आए हैं ऐसी फोटो जिन्हें देखकर आप भी झूम उठेंगे.

नए साल 2018 के मौके पर किसी ने पार्टी कर के एन्जॉय किया तो किसी ने 2018 पर स्पेशल ड्रेस पहनकर, लेकिन इस बीच एक ऐसे शख्स भी हैं जिन्होंने अपनी शेविंग पर 2018 का साइन बनवाया. वहीं चीन में बच्चों ने न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए 2018 के स्पेशल ग्लास पहने. दुनिया भर की सुंदर फोटो में तीसरे फोटो जापान के टोक्यो से हैं जहां लोगों ने न्यू ईयर का काउंटडाउन करते हुये गुब्बारे आसमान में छोड़े. इन फोटो का नजारा वाक्यी बेहद खुबसूरत रहा. रॉयटर्स की विश्वभर में छाई इन तस्वीरों में अगली तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की आतिशबाजियों की है. जहां सिडनी ब्रिज पटाखों की चकाचौंध में डूबा हुआ नजर आया.

1. साइबेरियन शहर क्रस्नोयार्स्क, रूस में 24 दिसंबर, 2017 – क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाते हुए

 (Source: Reuters)

2. मॉस्को, रूस 28 दिसंबर, 2017

(Source: Reuters)

3.येवेपेटोरिया, क्रिमिया 28 दिसंबर, 2017

(Source: Reuters)

4. फिलीपींस, 2 9 दिसंबर, 2017

(Source: Reuters)

5.  शिंघाई, चीन

(Source: Reuters)

6. गुजरात के अहमदाबाद में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिये शेविंग करवाते हुए

(Source: Reuters)

7. न्यू ईयर सेलिब्रेशन स्कॉटलैंड

(Source: Reuters)

8. न्यू ईयर की शाम टाइम्स स्क्वायर, मैनहट्टन, न्यूयॉर्क, यूएस, 30 दिसंबर, 2017

(Source: Reuters)

9. येनेसी नदी क्रिसमस और नए साल की रोशनी में क्रिसमसयार्क, रूस, 30 दिसंबर, 2017 को सजाई गई

(Source: Reuters)

10. रोम में न्यू ईयर का जश्न मनाते हुए

(Source: Reuters)

11. मेक्सिको की एतिसाहिसक गलियारों में से एक फोटो

(Source: Reuters)

12. नीलगिरी में नये साल पर महौल

(Source: Reuters)

13. गुजरात के स्कूल में नए साल का जश्न मनाते हुए छात्र

(Source: Reuters)

14. ज़ोकलो, मैक्सिको सिटी के मेन सिटी

(Source: AP)

15. रोम में नये साल पर खुद को गर्म रखने के लिये पप्पी को जैकेट में रखें हुए

(Source: AP)

16. नेपाल

(Source: AP)

17. स्कॉटलैंड से न्यू ईयर की फोटो

(Source: AP)

18. अहमदाबाद के स्कूल की छात्रा नये साल पर

(Source: Reuters)

19. सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में शख्स नये साल पर

(Source: Reuters)

20. सिडनी, ऑस्ट्रेिलया 

(Source: Reuters)

Photos: जैकलीन फर्नांडिस से लेकर निया शर्मा ने ऐसे मनाया नए साल का जश्न, पार्टी फोटो शेयर कर फैंस को कहा Happy new year

Happy New Year 2018: दिल्ली-मुंबई समेत देशभर में धूमधाम से मनाया गया नए साल का जश्न 

https://www.youtube.com/watch?v=ZUTio83AEVk

https://www.youtube.com/watch?v=rYcGZpSvK_s

 

Tags

Advertisement