• होम
  • मनोरंजन
  • New Year Party Songs: बॉलीवुड के इन धमाकेदार गानों के साथ मनाएं न्यू ईयर पार्टी

New Year Party Songs: बॉलीवुड के इन धमाकेदार गानों के साथ मनाएं न्यू ईयर पार्टी

नई दिल्ली। ये साल 2023 खत्म होने में बस दो दिन शेष हैं। ऐसे में हर कोई नए साल की तैयारी नें जुटा हुआ है। जाहिर है कि आपने भी घर पर नए साल की पार्टी करने की प्लानिंग कर ली होगी। तो पहले से ही गानों की भी एक प्लेलिस्ट तैयार कर लें। ताकि […]

New Year party
  • December 29, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। ये साल 2023 खत्म होने में बस दो दिन शेष हैं। ऐसे में हर कोई नए साल की तैयारी नें जुटा हुआ है। जाहिर है कि आपने भी घर पर नए साल की पार्टी करने की प्लानिंग कर ली होगी। तो पहले से ही गानों की भी एक प्लेलिस्ट तैयार कर लें। ताकि न्यू ईयर वाले दिन गाने चुनने में आपका समय वेस्ट न हो। चलिए आज आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड पार्टी सॉन्ग के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपनी न्यू ईयर पार्टी में शामिल कर सकते हैं।

अभी तो पार्टी शुरू हुई है

सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘खूबसूरत’ का गाना ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ आपने सुना ही होगा। ये गाना एक पार्टी बेस्ड सांग है जो आपके न्यू ईयर सेलबिब्रेशन के लिए परफेक्ट च्वॉइस है।

काला चश्मा

कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘बार बार देखो’ का सुपरहिट गाना ‘काला चश्मा’ दूसरे नंबर पर आता है। चाहे कितने भी साल बीत जाए पर इस गाने का जलवा अभी तक बरकरार है। यही नहीं पार्टियों में भी ये गाना जरुर बजाया जाता है। साथ ही लोग इसपर जमकर थिरकते भी नजर आते हैं। न्यू ईयर पार्टी क लिए ये गाना एकदम फिट बैठता है।

आंख मारे

फिल्म सिंबा का सुपरहिट गाना ‘आंख मारे’ किसे नहीं याद होगा। इस गाने को आप न्यू ईयर के प्ले लिस्ट में एड कर सकते हैं। रणवीर सिंह और सारा अली खान पर फिल्माया ये गाना अपकी पार्टी में धमाल मचा देगा।

लेके प्रभु का नाम

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। ये एक पार्टी सांग है। जिसे आप अपनी न्यू ईयर पार्टी सांग की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

भूल भुलैया

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का टाइटल ट्रैक कौन भूल सकता है। आज भी लोग इस गाने की लिरिक्स और म्यूजिक पर नाचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इसे भी आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन में बजा सकते हैं।

बेशरम रंग

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का गाना बेशरम रंग एक पार्टी सांग है। जो आपकी न्यू ईयर पार्टी में चार चांद लगा सकता है। साथ ही आपकी पार्टी की रौनक बढ़ा देगा.