September 17, 2024
  • होम
  • New Year 2024: गोवा के अलावा इन बीचों पर भी ले सकते है नए साल के मजे

New Year 2024: गोवा के अलावा इन बीचों पर भी ले सकते है नए साल के मजे

नई दिल्लीः नए साल(New Year 2024) की शुरुवात होने वाली है। ऐसे में हम सभी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बहुत से लोग बीच पार्टीज से लेकर कल्चरल इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में वे गोवा में लोग गोवा में घूमना चाहते हैं लेकिन नए साल पर गोवा में काफी भीड़ रहती है। वहीं अगर आप फ्रेंड्स या पार्टनर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए किसी दूसरे बीच की तलाश कर रहे हैं तो साउथ इंडिया जा सकते हैं।

चेन्नई

दक्षिण भारत में न्यू ईयर(New Year 2024) सेलिब्रेशन के लिए चेन्नई सबसे अच्छी जगह हो सकती है। क्योंकी यहां नए साल पर पार्टियां बेहद ही अलग अंदाज से होती हैं और शाम के समय मरीना बीच का अलग ही मजा होता है। आधी रात के समय यहां की आतिशबाजी समुद्र के किनारे को रोशन कर देती है।

कर्नाटक

वहीं कर्नाटक और इसकी राजधानी बेंगलुरू में भी दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां लाउंज, पब और क्लब काफी खास हैं। कर्नाटक के बीच और रिसॉर्ट में नए साल के अवसर पर खास इवेंट भी ऑर्गेनाइज किए जाते हैं।

कोच्चि

कोचीन कार्निवल नए साल की शाम का काफी आकर्षक होता है। इसमें काफी लोग शामिल होते हैं और यहां के कार्निवल में डांस, फूड फेस्टिवल, म्यूजिक, रैलियां, बीच फुटबॉल, कल्चरल शो, बाइक/साइकिल रेस, रैलियां, बीच फुटबॉल, आर्ट और गेम्स आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में यहां आकर खास अंदाज में बीच पर नए साल का आनंद उठा सकते हैं।

 

यह भी पढे़: Animal Film Criticism: महिला सांसद ने ‘एनिमल’ पर साधा निशाना, फिल्म को लेकर उठाए सवाल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन