Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • New Year 2019 Party Songs: पंजाबी से लेकर भोजपुरी, नए साल के ये हैं 10 पार्टी सॉन्ग जो आपके जश्न में लगाएंगे चार चांद

New Year 2019 Party Songs: पंजाबी से लेकर भोजपुरी, नए साल के ये हैं 10 पार्टी सॉन्ग जो आपके जश्न में लगाएंगे चार चांद

New Year 2019 Party Songs: हैप्प्पी न्यू ईयर आने में कुछ ही समय बाकी है. सभी नए साल के जश्न को मनाने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर साल 2018 में सुपरहिट रहे पंजाबी सॉन्ग और भोजपुरी सॉन्ग का तड़का आपके न्यू ईयर को शानदार बना देगा.

Advertisement
New Year 2019 Party Songs
  • December 31, 2018 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई: हेप्पी न्यू ईयर कहने के लिए थोड़ा सा समय रह गया है,लेकिन नए साल की तैयारी का जश्न जोरों पर चल रहा है. बीते साल और आने वाले साल को इंजोए करने के लिए हम सभी फिल्मी गानों से आपनी पार्टी में चार चांद लगाते हैं. तो 2018 को अलविदा और 2019 के वेलकम पार्टी के लिए हम आपको रु-ब-रु सुनाएंगे भोजपुरी और पंजाबी सिनामें के हिट गानें.

1.पर्दा: पंजाब के गाने पर्दा को साल 2018 में काफी पसंद किया गया. इस गाने को jass mank दिखाई दिए हैं. इसमें बहुत ही सुंदर लव स्टोरी को दिखाय गया है. इस गाने के बोल भी बहुत प्यारे हैं.

2. फोन मार दी: पंजाबी सांग फोन मार दी को भी इस इस पसंद किया गया. इस साल 2018 में Gurnam Bhullar का ये गाना दुसरे नंबर पर रहा. इसमें दिखाई गई स्टोरी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया.

3. शूट पंजाबी: सिंगर jass mank के शूट पंजाबी को भी 2018 में काफी पंसद किया गया. इस सॉन्ग को 2018 में ही रिलीज किया गया था और 2018 में इस सांन्ग ने अपना तहलका मचा दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=Pn73eoph0Fo

4. ट्रेंडिंग नखरा: इस पंजाबी सॉन्ग ने तो इस साल यानी की 2018 में तहलका मचा दिया. ये सॉन्ग भी साल 2018 में ही रिलीज हुआ था. Amrit Maan इस गाने में बेहद ही जबरदस्त एक्टिंग करते हुए नज आ रहे हैं.

5. तीजे वीक: इस पंजाबी सॉन्ग ने तो तो कमाल मचा दिया शादी पार्टी में सभी दर्शक इस सांग पर थिरकने लगे. इस पूरे सॉन्ग में jordan sandhu नजर आए. इस गाने को सुनने के बाद इस सॉन्ग की स्टोरी भी गजब है.

6. मेक इन इंडिया: पंजाब की शान गुरु रांधावा का गाना मेक इन इंडिया तो दर्शकों की जुबान पर चढ़ा रहा. इस गाने में सिंगर गुरु रांधवा खुद एक्ट करते हुए नजर आए हैं.

7.डिफरेंस: अमृत मान के इस गाने ने पूरे पंजाब में आग लगा रखी है. इस सॉन्ग में दिखाई गई स्टोरी के साथ-साथ दर्शकों ने इस गाने के बोल को भी काउी पसंद किया.

अगर भोजपुुरी सिनेमा की बात करें तो  साल 2018 में कई गानों ने धमाल मचाए रखा इसमें ये सॉन्ग शामिल  है. 

8. मर्द अभी बच्चा है: पूरे भोजपुरी सिनेमा ने इस सॉन्ग ने तो आग लगा रखी है. आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव इस गाने में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=qiBwujzwvdE

9. बिन बियाहे राजा: इस फ गाने में गजब के ठुमके लगाए गए हैं. भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इसमें बेहद की हैंडसम लग रहे हैं. इस गाने ने साल 2018 में सभी का दिन हैप्पी न्यू ईयर बनाया.

https://www.youtube.com/watch?v=-Y-O_RyiUOQ

10. Jable Jagal Ban: भोजुपरी के इस सॉन्ग में भोजपुरी एक्टर काजल राघवानी और केसारी लाल यादव नजर आए. इसमें दोनों के बीच हुए रोमांस को काफी संख्या में पसंद किया गया है.

 

Tags

Advertisement