नई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले पांच दिनों से लापता हैं। इस मामले के ताजा अपडेट के अनुसार, उन्हें आखिरी बार दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV फुटेज में देखा गया है। पुलिस अभी भी सीसीटीवी फुटेज […]
नई दिल्ली: लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले पांच दिनों से लापता हैं। इस मामले के ताजा अपडेट के अनुसार, उन्हें आखिरी बार दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों के CCTV फुटेज में देखा गया है। पुलिस अभी भी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि 22 तारीख को गुरुचरण सिंह को दिल्ली एयरपोर्ट जाना था, जहां से उन्हें मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी। लेकिन शुरूआती जांच में जानकारी मिली है कि वह एयरपोर्ट की तरफ गए ही नहीं। उन्हें पालम के आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज में पैदल जाते हुए देखा गया है। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि गुरुचरण ने एटीएम से लगभग 7 हजार रुपए भी निकाले थे।
सीसीटीवी फुटेज में गुरुचरण सिंह को एटीएम से पैसे निकालते हुए देखा गया है। पुलिस ने गुरुचरण सिंह की फोन की डिटेल्स को भी खंगाला, जिससे मालूम हुआ कि वह 24 अप्रैल तक दिल्ली में ही मौजूद थे। लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। इसके अलावा 24 अप्रैल को पालम के अपने घर से तकरीबन 2 से 3 km दूर उनकी फोन की आखिरी लोकेशन मिली है।
यह भी पढ़े-