Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • New Trending Haryanvi Song: हरियाणवी गाने ‘लूट लिया’ ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल

New Trending Haryanvi Song: हरियाणवी गाने ‘लूट लिया’ ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया धमाल

New Trending Haryanvi Song: हरियाणवी सॉन्ग 'लूट गया' रिलीज हुआ है. लूट गया गाने में श्वेता चौहान पुलिस के किरदार में नजर आ रही है. इस गाने को खासा आला चाहर ने गाया है. अमित चौधरी ने इस गाने को निर्देशित किया है.

Advertisement
New_Trending_Haryanvi_Song_
  • March 17, 2021 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन कमियाबी हासिल करती जा रही है. हरियाणवी गाना आते ही धमाल मचा देता है और हर कोई हरियाणवी गानों का दीवाना हो रहा है. हाल ही में एक नया हरियाणवी सॉन्ग ‘लूट गया’ रिलीज हुआ है. लूट गया गाने में श्वेता चौहान पुलिस के किरदार में नजर आ रही है. इस गाने को खासा आला चाहर ने गाया है. अमित चौधरी ने इस गाने को निर्देशित किया है.

लूट गया गाने को 15 मार्च को रिलीज किया गया है. रिलीज होने के महज दो दिन बाद इस गाने को 2.9M व्यूजीमिल चुके है. गाने में श्वेता चौहान बहुत खूबसूरत लग रही है. इस समय ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की कमियाबी की बात करे तो इसका अंदाजा आप गाना 52 गज का दामन से ही लगा सकते है इस गाने को अब तक 700 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके है.

हरियाणवी गानों की बात करे तो अभी हाल ही में सपना का गाना छम्मक छल्लों रिलीज हुआ था. इस गाने में सपना चौधरी अपने दी लुक में नजर आ रही है. सपना चौधरी के वजह से ही आज हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री इस मुकाम पर है. अब सपना बैक टू बैक अपने हित सॉन्ग ला रही है. हरियाणा की मशहूर सिंगर रेणुका पंवार द्वारा गाया गाना पायल चांदी की, जिसमें सपना चौधरी भी हैं रिलीज हुआ था.

Sapna Chaudhary Viral Dance Video: लाइव शो में सपना की हुई लड़ाई बाद में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर डांस कर मचाया कहर

Alia Bhatt Birthday Celebration: कोरोना संक्रमित रणबीर कपूर चलते इस साल बर्थडे नहीं मनाएंगी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट

Tags

Advertisement