बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म जीरो का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम इशकबाजी है. ये सॉन्ग बेहद की कमाल का है. पूरे गाने में शाहरुख खान और सलमान की केमस्ट्री देखने को मिलेगी. दोनों एक्टर के साथ गणेश आचार्य भी आपको इस पूरे गाने में नजर आएंगे. इसके साथ ही बौने होते हुए भी इस गाने में शाहरुख का स्टाइल गजब है. गाने को देखकर आपका मूड बन जाएगा और शायद आप जीरो को देखने के लिए अभी से प्री-बुकिंग करने की सोचने लगें.
इस गाने के रिलीज से पहले अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जीरो का पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर में शाहरुख खान सलमान खान की गोद में नजर आ रहे हैं. इस गाने को सभी दर्शक बेहद पंसद कर रहे हैं. लंबे समय से इस गाने का सभी बेस्रबी से इंताजर कर रहे थे. गाने के रिलीज होते ही अभी तक काफी संख्या में दर्शक इसको देख चुके हैं. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का वीडियो शेयर किया. अपनी पोस्ट के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा कि दोनों ने अब जो हाथ से हाथ मिला लिया है, जीत लेंगे सबके दिल इशकबाजी करके. 9 मिनट के गाने को काफी तादाद में दर्शकों ने देख लिया है.
फिल्म जीरो में बॉलीवुड के किंग खान बौने बन एक्टर सलमान खान की गोद में नजर आ रहे हैं. खास बात ये कि इस फिल्म में शाहरुख खान का इस फिल्म में कद छोटा है, लेकिन उनके सपने उनके कद से बड़े है. यही नहीं शाहरुख खान फिल्म जब तक है जान के जैसे कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…