Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Song Ishqbaazi Released: फिल्म जीरो का नया गाना इशकबाजी रिलीज, सलमान खान-शाहरुख खान की जोड़ी ने मचाया धमाल

Zero Song Ishqbaazi Released: फिल्म जीरो का नया गाना इशकबाजी रिलीज, सलमान खान-शाहरुख खान की जोड़ी ने मचाया धमाल

Zero Song Ishqbaazi Released: इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली फिल्म जीरो का नया गाना इशकबाजी रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहरुख खान और सलमान की केमिस्ट्री बेमिसाल लग रही है. दर्शकों को ये सांन्ग बेहद की पंसद आ रहा है. सांन्ग के रिलीज होने से पहले ही फेैन्स को इस गाने का इंतजार था. रिलीज होते है ही इस सांन्ग ने फाफी दर्शक जुटा लिए हैं.

Advertisement
  • December 4, 2018 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:   28 दिसंबर 2018 को रिलीज होने वाली फिल्म जीरो का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम इशकबाजी है. ये सॉन्ग बेहद की  कमाल का है. पूरे गाने में शाहरुख खान और सलमान की केमस्ट्री देखने को मिलेगी. दोनों एक्टर के साथ गणेश आचार्य भी आपको इस पूरे गाने में नजर आएंगे. इसके साथ ही बौने होते हुए भी इस गाने में शाहरुख का  स्टाइल गजब है. गाने को देखकर आपका मूड बन जाएगा और शायद आप जीरो को देखने के लिए अभी से प्री-बुकिंग करने की सोचने लगें.

इस गाने के रिलीज से पहले अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जीरो का पोस्टर रिलीज किया था. इस पोस्टर में शाहरुख खान सलमान खान की गोद में नजर आ रहे हैं. इस गाने को  सभी दर्शक बेहद पंसद कर रहे हैं.  लंबे समय से इस गाने का सभी बेस्रबी से इंताजर कर रहे थे. गाने के रिलीज होते ही अभी तक काफी संख्या में दर्शक इसको देख चुके हैं.  कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गाने का वीडियो शेयर किया. अपनी पोस्ट के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा कि  दोनों ने  अब जो हाथ से हाथ मिला लिया है, जीत लेंगे सबके दिल इशकबाजी करके.  9 मिनट के गाने को काफी तादाद में दर्शकों ने देख लिया है. 

https://www.instagram.com/p/Bq9PUZtAW_o/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=t5wrp1nt7a0h&fbclid=IwAR1RB1JRAZq1Vbc1A6567zwk74xuBYjtZEwndXM5WulDMv6XiDl-QdMMQrM

फिल्म जीरो में बॉलीवुड के किंग खान बौने बन  एक्टर  सलमान खान की गोद में नजर  आ रहे  हैं. खास बात ये कि इस फिल्म में शाहरुख खान का  इस फिल्म में कद  छोटा है,  लेकिन उनके सपने उनके कद से बड़े है. यही नहीं शाहरुख  खान फिल्म जब तक है जान  के जैसे कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. 

 

 

Tags

Advertisement