Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • The Great Indian Kapil Show का नया प्रोमो हुआ जारी, कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर आए नज़र

The Great Indian Kapil Show का नया प्रोमो हुआ जारी, कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर आए नज़र

मुंबई: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो ‘कपिल ग्रेट इंडियन शो’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो में कई सेलिब्रिटीज अपने काम और निजी जिंदगी से जुड़े अनुभव साझा करते हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस बार कपिल के शो में कार्तिक आर्यन और उनकी मां जान्हवी कपूर, […]

Advertisement
The Great Indian Kapil Show का नया प्रोमो हुआ जारी, कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर आए नज़र
  • May 18, 2024 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुंबई: कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा का शो ‘कपिल ग्रेट इंडियन शो’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो में कई सेलिब्रिटीज अपने काम और निजी जिंदगी से जुड़े अनुभव साझा करते हैं. शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है. इस बार कपिल के शो में कार्तिक आर्यन और उनकी मां जान्हवी कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर जैसे सितारे शामिल होंगे। सीरीज का नया ट्रेलर बेहद मजेदार है.

also read

Sony Pictures: सोनी और पैरामाउंट ग्लोबल के बीच बड़ी साझेदारी, साइन हुआ नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट

कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर आए नज़र

इस शो के प्रमोशनल वीडियो में फराह खान और सानिया मिर्जा जैसी मशहूर हस्तियां भी नजर आ रही हैं. शो में कार्तिक की मां उनकी शादी के बारे में बात करती नजर आ सकती हैं. इसमें कार्तिक आर्यन की नकली शादी दिखाई जाएगी. प्रोमो में सानिया मिर्जा भी कपिल की टांग खींचती नजर आ रही हैं. अनिल कपूर ने भी अपने दमदार अंदाज से कॉमेडी का तड़का लगाया. अनिल कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि ”मुझे डर है कि कौन मुझे मारेगा.”

Kartik Aaryan Janhvi Kapoor And Rajkummar Rao Will Be Seen In The Great  Indian Kapil Show New Promo Released - Entertainment News: Amar Ujala - The  Great Indian Kapil Show:कार्तिक आर्यन और

Kartik Aaryan Janhvi Kapoor And Rajkummar Rao

बता दें कि जान्हवी कपूर और राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे हैं. ये फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन भी इस सप्ताह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में दिखाई देने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते की शुरुआत में एपिसोड से एक प्रोमो भी जारी किया था.

प्रोमो में कपिल कह रहे हैं कि एड उनसे मिलने के लिए मुंबई आ गए हैं. हालांकि, गायक कहते हैं कि वह मुंबई में एक परफॉर्मेंस के लिए आए हैं. उनके जवाब से कपिल औऱ अर्चना दुखी हो जाते हैं. कपिल उनसे शाहरुख खान से उनकी मुलाकात के बारे में भी पूछते दिखाई दिए.

also read

Alert : अगर आप इस सोशल मीडिया का करते हैं प्रयोग, तो हो जाए सावधान वरना आपका डाटा हो सकता है लीक

Advertisement