New Babita Of Tarak Mehta :तारक मेहता में ये होंगी अब नयी बबिता जी, खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी हैं पीछे

New Babita Of Tarak Mehta नई दिल्ली, New Babita Of Tarak Mehta चाहे सोशल मीडिया हो या टेलीविज़न शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की बबिता जी की चर्चा हर जगह होती ही रहती है. पिछले दिनों बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता तो शो छोड़ कर चली गयी. अब मेकर्स ने किसे […]

Advertisement
New Babita Of Tarak Mehta :तारक मेहता में ये होंगी अब नयी बबिता जी, खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी हैं पीछे

Aanchal Pandey

  • January 19, 2022 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

New Babita Of Tarak Mehta

नई दिल्ली, New Babita Of Tarak Mehta चाहे सोशल मीडिया हो या टेलीविज़न शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, की बबिता जी की चर्चा हर जगह होती ही रहती है. पिछले दिनों बबिता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता तो शो छोड़ कर चली गयी. अब मेकर्स ने किसे बबिता जी यानि ग्लैमर के लिए किसे चुना है आइये आपको बताते है.

अर्शा भारती बनी है नयी बबिता जी

शो में पहले ही बोहोत अच्छी कलाकाराओं के जाने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आयी थी. अब मेकर्स ने नए चेहरे को लाने की तैयारी हो रही है. ये नया चेहरा पुरानी बबिता जी से भी ज़्यादा खूबसूरत है. अर्शा भारती शो में एंट्री के बाद पहले ही एपिसोड से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.

फैंस को भा रहीं हैं अर्शा

अर्शा इस शो में तारक मेहता की बॉस के रोल में नज़र आएंगी. अर्शा की एंट्री होने के बाद कहानी अब उनके आस-पास घूमती नज़र आ रही है. आपको बता दें, बबिता जी के किरदार के टाटा बाए-बाए के बाद अब शो में ग्लैमर को बनाए रखने का ज़िम्मा अब अर्शा के कंधो पर है.

अलविदा कह चुके है कई सितारे

टेलीविज़न पर तारक मेहता शो को काफी समय बीत चुका है. शो ने इतने दशक में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. बीते वर्ष नट्टू काका का किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का भी कैंसर से निधन हो गया था. जिससे मेकर्स से लेकर दर्शकों में भी दुःख था. एक के बाद एक शो के मशहूर कलाकारों के शो से जाने पर शो की टीआरपी डामाडोल हो चुकी है. जिसके मद्देनज़र ये फैसला लिया गया है.

 

Akhilesh Yadav will contest Election: अखिलेश यादव लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Two women Constables Fighting : यूपी में बीच सड़क पर लड़ रहीं दो महिला कांस्टेबल, वीडियो वायरल

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement