Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Netflix Sacred Games Season 2: वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 होगा धमाकेदार, कास्टिंग डायरेक्टर शिवम गुप्ता ने किया खुलासा सैफ अली खान- नवाजउद्दीन करेंगे धमाल

Netflix Sacred Games Season 2: वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 होगा धमाकेदार, कास्टिंग डायरेक्टर शिवम गुप्ता ने किया खुलासा सैफ अली खान- नवाजउद्दीन करेंगे धमाल

Netflix Sacred Games Season 2: वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स 2 होगा धमाकेदार, कास्टिंग डायरेक्टर शिवम गुप्ता ने किया खुलासा सैफ अली खान- नवाजउद्दीन सिद्दकी एक बार फिर धमाल करते नजर आएंगे.

Advertisement
Netflix Sacred Games Season 2:
  • February 9, 2019 5:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वेब सीरीज सैक्रेड गेम्‍स के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस बार सैक्रेड गेम्‍स सीजन टू में कुछ और बड़ा धमाकेदार होने जा रहा है. कुछ ऐसा धमाकेदार जो साल 2019 में भी सैक्रेड गेम्‍स के फैन्स को रोमांच से भर देगा. सैक्रेड गेम्‍स सीजन वन में पहले ही सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दकी ने कमाल की एक्टिंग की थी और अब सीजन 2 के और धमाकेदार होने की खबरें आ रहीं हैं.

ये खुलासा किया है वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के कास्टिंग डॉयरेक्टर शिवम गुप्ता ने. शिवम गुप्ता ने ये भी बताया है कि सेक्रेड गेम्स के अगले सीरीज के लिए टीम ने अभी से कुछ नए टैलेंट खोज निकाले हैं. कास्टिंग डॉयरेक्टर शिवम गुप्ता ने इससे पहले भी कई फिल्मों में काम किया है. आपको बता दें कि पिछले सीजन में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक और भद्दी टिप्पिणी का मामला उठा था और नेटफ्लिक्स की ऑनलाइन सीरीज से उन सीन्स को हटाने और रोक लगाने की मांग की गई थी.

https://www.youtube.com/watch?v=70OxyZ0P5xE

सेक्रेड गेम्स 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है. इसमें एक पुलिस अफसर की कहानी दिखाई गई है, जो आतंकी हमले से मुंबई को बचाने की कोशिश करता है. वेब सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन, मुख्य भूमिका में हैं. इन दिनों सैफ अली खान अपनी इसी वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Netflix Sacred Games season 2: सेक्रेड गेम्स 2 का टीजर रिलीज, एक बार फिर नवाजुद्दीन सिद्दकी, सैफ अली खान करेंगे धमाल

नेटफ्लिक्स सीरीज पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार, सेक्रेड गेम्स में नवाजउद्दीन सिद्दकी के डायलॉग पर मचा था बवाल

Tags

Advertisement