नई दिल्ली: हमारे देश में बनने वाली मूवीज और शोज का दीवाना हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी है. पड़ोसी पाकिस्तान में हिंदी फिल्मों के साथ रीजनल भाषाओं में बनने वाली फिल्में और शोज खूब पसंद किये जाते हैं. यह बात हम अपने मन से नहीं कह रहे हैं बल्कि इसकी गवाह है नेटफ्लिक्स (Netflix) की टॉप टैन की लिस्ट.जो हमको यह बता रही है कि पाकिस्तान को हिंदी कंटेंट या यू कहें कि इंडियन कंटेंट बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपनी साइट पर ऐसी मूवीज और शोज की लिस्ट शेयर की है. जिसको देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार पाकिस्तानी दर्शकों ने नेटफ्लिक्स पर कौन-कौन सी चीज को ज्यादा पसंद किया है. इसके बारे में हम आपको बताते हैं वो सात बॉलीवुड फिल्में जो पाकिस्तानियों ने खूब पसंद कीं.
ओटीटी कंपनी ने नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 20 मई से लेकर 26 मई तक देखे गए कंटेंट की लिस्ट को शेयर किया है जिसमें टॉप टैन फिल्में शामिल हैं. ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स कई कंट्रीज के हिसाब से ये टॉप टैन शोज की लिस्ट को शेयर करता है. नेटफ्लिक्स ने जो लिस्ट जारी की है उसमें पड़ोसी पाकिस्तान की लिस्ट चौंकाने वाली है. हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस दरम्यान जो शोज देखे गए उसमें दस में से सात कंटेंट बॉलीवुड का थे. इन फिल्मों में सबसे ज्यादा जो फिल्में सबसे ज्यादा देखी गई है वो फिल्म है क्रू. इस कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू लीड रोल में थीं. इसके साथ ही सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कंटेंट बना लापता लेडीज. और.जो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इन सभी के बाद नंबर आता है शैतान का. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आर माधवन की ये साइको थ्रिलर पाकिस्तान में खूब पसंद की गई.
नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस लिस्ट में छठवे नंबर पर और इंडियन कंटेंट के लिहाज से चौथे नंबर पर है लियो मूवी. यह साउध के स्टार तलापति विजय की फिल्म है. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म डंकी पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. यह फिल्म अब भी पाकिस्तान में पसंद की जा रही है जो टॉप टैन की लिस्ट में सातवें नंबर पर है. इन सभी के बाद रणबीर कपूर की एनिमल इस लिस्ट में अपनी जगह हासिल की है. यह फिल्म आठवे नंबर पर आती है. इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आने वाली इंडियन फिल्म है 12थ फेल. जिसको पाकिस्तान दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Netflix से हटी श्रीराम को ‘मांसाहारी’ बताने वाली Annapoorani फिल्म, सीन को लेकर चल रहा है विवाद
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर से एक बड़ी कह खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म…
टी राजा ने कहा कि कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा…
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी का जुल्म दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस समय…