Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सैफ के सेक्रेड गेम्स के बाद नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में नजर आएंगे इमरान हाशमी, टीजर रिलीज

सैफ के सेक्रेड गेम्स के बाद नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में नजर आएंगे इमरान हाशमी, टीजर रिलीज

नेटफ्लिक्स इंडिया अपनी नई वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का पहला टीजर रिलीज कर दिया हैं. 'बार्ड ऑफ ब्लड' में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. इससे पहले नेटफ्लिक्स इंडिया अपने पहले ओरिजनल शो सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आए थे.

Advertisement
Netflix original series The Bard Of Blood to star Emraan Hashmi
  • July 27, 2018 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग वेब सीरिज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है. नेटफ्लिक्स इंडिया अपने पहले ओरिजनल शो सेक्रेड गेम्स की कामयाबी के बाद अपने दूसरे भारतीय शो ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ की घोषणा शुक्रवार को करते हुए टीजर रिलीज किया है. नेटफ्लिक्स इंडिया के नए शो ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी लीड रोल में मौजूद हैं. ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ वेब सीरीज का निर्माण शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है. ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ का पहला टीजर बेहद दमदार है.

‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के टीजर में इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के टीजर में इमरान हाशमी बिलाल सिद्दीकी की नॉवेल पढ़ते दिख रहे हैं. करीब 30 सेकेंड के ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ टीजर में नॉवेल पढ़ने से पहले इमरान हाशमी एक दमदार डायलॉग भी बोलते दिख रहे हैं. इमरान हाशमी बोलते दिख रहे हैं- भगवान ने एक चेहरा दिया हुआ है और दूसरा तुम खुद बनाते हो.

बता दें इमरान हाशमी से पहले नेटफ्लिक्स इंडिया के पहले ओरिजनल शो सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकि भी नजर आ चुके हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया का ओरिजनल शो सेक्रेड गेम्स डिजीटल प्लेटफॉर्म पर हिट रहा है. अब  नेटफ्लिक्स इंडिया का  ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ दूसरा ऑरिजनल भारतीय शो है. इमरान हाशमी आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म बादशाहो में नजर आए थे. बादशाहो में इमरान हाशमी और सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग लोगों को काफी पसंद भी आया था.

एक लड़की तो देखा को ऐसा लगा की शूटिंग खत्म, अनिल कपूर के साथ फोटो शेयर कर जूही चावला हुई इमोशनल

Saheb Biwi Aur Gangster 3 Review: संजू का ‘लक’ ही बचा सकता है साहिब, बीवी और गैंगस्टर 3 को

 

Tags

Advertisement