September 8, 2024
  • होम
  • Netflix: 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ इटालियन कलाकारों ने की मुकदमा दर्ज़, जानें क्या है मामला

Netflix: 'नेटफ्लिक्स' के खिलाफ इटालियन कलाकारों ने की मुकदमा दर्ज़, जानें क्या है मामला

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : April 10, 2024, 11:49 am IST

मुंबई: इटालियन ओटीटी कंपनी नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. हजारों स्थानीय कलाकारों का प्रतिनिधित्व करने वाली इटली की कंपनी ‘आर्टिस्टी 7607’ ने स्थानीय अदालत में नेटफ्लिक्स पर मुकदमा दायर किया है. इसकी जानकारी कंपनी की ओर से आई है, जिसमें कहा गया है कि वो रोम की एक अदालत में नेटफ्लिक्स पर मुकदमा कर रही है और अपने कलाकारों के लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रही है. आर्टिस्टी 7607 ने कहा “हमें अभी भी यूरोपीय और राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार कलाकारों को भुगतान और मुआवजा देने के निर्णय पर खेद है.” आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए 8 सालों की बातचीत के बावजूद स्थिति नहीं बदली है. वर्तमान में “आर्टिस्टी 7607” को कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अदालत में एक याचिका दायर करनी होगी.

इटालियन कलाकारों ने की ‘नेटफ्लिक्स’ पर मुकदमा

नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स

‘आर्टिस्टी 7607′ की स्थापना एलियो जर्मनो सहित अनुभवी इटालियन एक्टर्स के एक समूह द्वारा की गई थी. बता दें कि आर्टिस्टी 7607 की स्थापना 10 साल से भी पहले हुई थी. अब एलियो जर्मनो लंबे समय से स्थानीय कलाकारों के अधिकारों को लेकर नेटफ्लिक्स के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं, दरअसल एलियो जर्मनो को इटालियन डायरेक्टर डेनियल लुचेती की फिल्म “अवर लाइफ” के लिए कान्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.’ आर्टिस्टी 7607′ ने पहले इटालियन मीडिया कंपनी AGCOM पर भी मुकदमा कर चुका है.

नेटफ्लिक्स की ओर से आया बयान

बता दें कि नेटफ्लिक्स को ओर से इस मामले को लेकर एक बयान जारी किया गया, जिसमें ओटीटी कंपनी ने कहा- ‘हम कलाकारों को उचित पारिश्रमिक देने में विश्वास रखते हैं. इसके लिए हमने इटालियन अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे बड़ी कंपनी ‘नुओवो इमाई’ के साथ एक समझौता भी किया है. दरअसल हमने ‘आर्टिस्टी 7607′ के साथ भी समझौते की कोशिश की, इसके लिए हमने उन्हें सभी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की है’. नेटफ्लिक्स की ओर से बयान में आगे कहा गया है ‘आर्टिस्टी 7607 ने हमारे भुगतान प्रस्ताव को बार-बार अस्वीकार कर दिया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि वो इसे स्वीकार करेंगे.

also read

Ujjain Mahakal का चांदी के मुकुट-रूद्राक्ष की माला से हुआ शृंगार, श्री गणेश स्वरूप में दिया दर्शन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन