Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेटफ्लिक्स एक बेहतरीन कानूनी कॉमेडी ड्रामा आया है लेकर, जानें “मामला लीगल है” का प्रीमियर कब होगा रिलीज़

नेटफ्लिक्स एक बेहतरीन कानूनी कॉमेडी ड्रामा आया है लेकर, जानें “मामला लीगल है” का प्रीमियर कब होगा रिलीज़

मुंबई: अगर आप भी कानूनी विवादों की पेचीदगियों को जानने में रुचि रखते हैं, तो 1 मार्च से शुरू होने वाली शानदार मुकदमेबाजी वाली सीरीज “मामला लीगल है” के लिए आप तैयार हो जाइए. बता दें कि ये सीरीज दर्शकों को कॉमेडी और कानून का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बेहद आत्मीयता से पेश करने वाली है. इसके […]

Advertisement
नेटफ्लिक्स एक बेहतरीन कानूनी कॉमेडी ड्रामा आया है लेकर, जानें “मामला लीगल है” का प्रीमियर कब होगा रिलीज़
  • February 7, 2024 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: अगर आप भी कानूनी विवादों की पेचीदगियों को जानने में रुचि रखते हैं, तो 1 मार्च से शुरू होने वाली शानदार मुकदमेबाजी वाली सीरीज “मामला लीगल है” के लिए आप तैयार हो जाइए. बता दें कि ये सीरीज दर्शकों को कॉमेडी और कानून का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बेहद आत्मीयता से पेश करने वाली है. इसके साथ ही ये सीरीज आपको कानून की वास्तविक दुनिया से परिचित भी कराएगी और हंसी-मजाक के साथ आपका मनोरंजन भी करेगी. सीरीज में पटपड़गंज जिला न्यायालय के आसपास के विभिन्न अदालती मामलों और असामान्य वकीलों को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही ये सीरीज एक वकील के दृष्टिकोण से कानून की वास्तविक दुनिया की पड़ताल करती हुई नज़र आएगी है. बता दें कि सीरीज पोशम पा पिक्चर्स (जादूगर, काला पानी) के जरिए निर्मित है, और राहुल पांडे ने इसका निर्देशन किया है. इसको सौरभ खन्ना और कुणाल अनेजा ने लिखा है.

मनोरंजन और कानून की दुनिया का सच पेश करेंगे रवि किशन

बता दें कि सीरीज में अभिनेता रवि किशन पटपड़गंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीडी त्यागी की किरदार में नजर आने वाले है, जो भारत के अटॉर्नी जनरल बनने का सपना देख रहा होता हैं,और जुगाड़ की आदत के साथ वीडी त्यागी और उनके वकीलों की टीम -निधि बिष्ट, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, और विजय राजोरिया “कानूनी ईगल” शब्द को एक नया अर्थ पेश करते हैं.Maamla Legal Hai: रवि किशन स्टारर कोर्टरुम -ड्रामा सिरीज की रिलीज डेट आई  सामने, Netflix पर होगा प्रीमियर (View Poster) | 🎥 LatestLY हिन्दी

हालांकि ‘मामला लीगल है’ में इन अतरंगी पात्रों के जरिये दर्शकों को फर्म द्वारा संभाले गए मज़ेदार मामलों की एक झलक देखने को मिलने वाली है. साथ ही सीरीज के पात्र हर मामले को हास्य और असंभावित मोड़ से गुजरते है, और इसके साथ ही अपने प्रतिस्पर्धियों को सफलतापूर्वक मात देते हुए रस्ते से हटाते हैं. दरअसल ‘मामला लीगल है’ कानून की दुनिया पर एक ताजा दृष्टिकोण दर्शाने की कोशिश ने है, जिसमें आदर्शवादी नौसिखिए से लेकर सनकी दिग्गजों तक वकीलों का एक प्रेरक समूह को शामिल किया गया है.

‘मामला लीगल है’ ह्यूमर और दमदार ट्विस्ट से भरपूर

सीरीज ‘मामला लीगल है’ कानूनी मामलों, ह्यूमर और दमदार ट्विस्ट से भरपूर है. बता दें कि इसके साथ ही सीरीज की कहानी आपके दिल को छू जाने वाली है. दरअसल कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज में कोर्ट रूम से लेकर चुनाव और लोकतंत्र पर बहुत गहरी चोट करती है. इस सीरीज का प्रीमियर 1 मार्च को केवल नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ किया जायेगा.

PM Modi: फरवरी के तीसरे सप्ताह में पीएम आएंगे काशी, 5,000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Advertisement