Netflix Film Chopsticks Trailer: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और मिथिला पालकर की फिल्म वेब सीरिज चोपस्टिक का ट्रेलर रिलीज हुआ है. मिथिला पालकर की वेब सीरीज चोपस्टिक नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी. फिल्म चोपस्टिक का ट्रेलर सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर एंटरटेनिंग है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और मिथिला पालकर की फिल्म वेब सीरिज चोपस्टिक का ट्रेलर रिलीज हुआ है. मिथिला पालकर की वेब सीरीज चोपस्टिक नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी. फिल्म चोपस्टिक का ट्रेलर सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर एंटरटेनिंग है. चोपस्टिक के ट्रेलर में अभय देओल और मिथिला पालकर दोनों शानदार अभिनय करते दिख रहे हैं. चोपस्टिक वेब सीरिज में मिथिला पालकर निरमा नाम की एक लड़की का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं अभय देओल एक ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. अभय देओल और मिथिला पालकर की अपकमिंग वेब सीरीज 31 मई को नेटफ्लिक्श पर दिखाई जाएगी.
चोपस्टिक में मिथिला पालकर एक ऐसी लड़की बनी है जो डरपोक हालांकि ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि मिथिला उर्फ निरमा आत्मविश्वास हासिल करने के लिए खुद पर लगातार काम भी कर रही हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि मिथिला यानि निरमा की नई कार चोरी हो जाती है. उनकी इस कार को ढूंढने में अभय देओल उनकी मदद करते हैं. वहीं ट्रेलर में निरमा की ये रेड कार एक गैंगस्टर के हाथों लग जाती है. ये गैंगस्टर और कोई नहीं बल्कि एक्टर विजय राज हैं.
चोपस्टिक के ट्रेलर में विजय राज अपनी बकरी से बहुत प्यार करते हैं, जिसका नाम बाहुबली है और बाहुबली को निरमा की कार से प्यार हो जाता है. नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाले चोपस्टिक के ट्रेलर में अभय देओल और मिथिला पालकर का शानदार अभिनय दिखाय गया है. वहीं चोपस्टिक में विजय राज का अभिनय भी देखने का लोगों का दिल जीत सकता है. बता दें कि अभय देओल पहले ही बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से उनका दिल जीत चुके हैं.
https://twitter.com/mipalkar/status/1130703460096258048