बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और इमरान हाशमी की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. वेब सीरिज बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर में इमरान हाशमी बेहद दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. बार्ड ऑफ ब्लड का प्रोडक्शन शाहरुख खान कर रहे हैं. बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर रिलीज से पहले एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें शाहरुख खान भी नजर आ रहे थे. इसके बाद बार्ड ऑफ ब्लड से इमरान हाशमी का लुक भी शेयर किया गया, जिसमें उनके चारों ओर बहुत सारे हथियार रखे नजर आ रहे थे. बता दें कि इमरान हाशमी के दमदार अभिनय से भरपूर बार्ड ऑफ ब्लड की अगले महीने 27 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की जाएगी.
दरअसल बार्ड ऑफ ब्ल़ड का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार और एक्शन से भरपूर है. बार्ड ऑफ ब्लड की कहानी बिलाल सिद्दीकी की बार्ड ऑफ ब्लड नाम के उपन्यास पर ही आधारित है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि इमरान हाशमी एक ऐसे इंडियन जासूस के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे नौकरी से निकाले जाने के बाद फिर से काम पर बुलाया जाता है. फिल्म में सभी लोग इमरान को एडोनस के नाम से जानते हैं, लेकिन उनका असली नाम कबीर आनंद होता है. कबीर आनंद अपने अतीत को सबसे छिपा कर रखता है.
इमरान हाशमी की वेब सीरिज बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका एक टीजर वीडियो रिलीज किया गया था. जिसमें इमरान हाशमी के साथ-साथ शाहरुख खान भी नजर आ रहे थे. इस वीडियो में शाहरुख और इमरान दोनों एक रूम में बैठे नजर आ रहे हैं और वीडियो में शाहरुख खान इमरान हाशमी के हाथों में हथकड़ी लगाकर उनसे मजाकिया अंदाज में कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं, वहीं इमरान उनके सवालों का बहुत ही सीरियस जवाब देते दिख रहे हैं.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…