Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अमरेंद्र बाहुबली से पहले की कहानी नेटफ्लिक्स पर दिखाएंगे एसएस राजामौली, धमाकेदार टीजर रिलीज

अमरेंद्र बाहुबली से पहले की कहानी नेटफ्लिक्स पर दिखाएंगे एसएस राजामौली, धमाकेदार टीजर रिलीज

Baahubali: Before the Beginning: नेटफिलिक्स पर जल्द भारत की सुपरहिट फिल्म बाहुबली को नए अंदाज में पेश करेंगे. नेटफिलिक्स ने ऐलान किया है कि वह एस एस राजमोली की फिल्म बाहुबली से पहले की कहानी को नए रुप में पेश करेंगे. साथ ही नेटफिलिक्स ने बाहुबली सीरिज का टीजर भी जारी किया है. बता दे कि बाहुबली सीरिज को 9 एपिसोड में दिखाया जाएगा. सीरिज रानी शिवगामी की कहानी को दिखाया जाएगा.

Advertisement
Netflix announces SS Rajamouli Baahubali prequel original series, Watch teaser
  • August 2, 2018 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमेरिकी के प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर भारत की चर्चित फिल्म बाहुबली नए अंदाज में पेश होने वाली है. नेटफिलिक्स एक वीडियो शेयर कर बताया है कि बाहुबली फिल्म से भी पहले की कहानी को नए रुप में टीवी सीरिज के माध्यम से दिखाया जाएगा. इस सीरिज का नाम Baahubali Before the Beginning है. इस सीरिज में रानी शिवगामी के बारे में दिखाया जाएगा कि किस तरह उन्होंने शक्ति, चतुराई और राजनीति के बल पर  महिष्मति सम्राज्य का निर्माण किया है.

एस एस राजमोली की फिल्म बाहुबली भारत की सबसे सफल और सुपरहिट फिल्म थी. बाहुबली ने केवल भारत बल्कि चीन में भी बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त कमाई की है. बाहुबली फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिला था. साथ  फिल्म की गारिफिक्स भी काफी चर्चा में रहा था. नेटफिलिक्स ने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एस एस राजमोली के साथ फिल्म की सीरिज के लिए पार्टनरशिप कर चुके हैं.बता दें कि नेटफिलिक्स के पहले सीजन में 9 एपिसोड  लेकर आएंगा. जो कि आनंद निलेकतन की किताब पर आधारित होगा.

बाहुबली बिफोर दी बिगनिंग सीरिज में शिवगामी के जन्म से कहानी की शुरुआत होगी. इस सीरिज में रानी शिवगामी की कहानी को दिखाया जाएगा. सीरिज के 9 एपिसोड में आपको रानी शिवगामी की शक्ति, चतुरता को दिखाया जाएगा कि किस तरह से उन्होंने महिष्मति का निर्माण किया है. इस सीरिज में आपको देखने को मिलेगा कि किस तरह से महिष्मति सम्राज्य बना है. वहीं नेटफिल्किस पर आपको फिल्म की तरह ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा. बाहुबली दी बिफोर बिगनिंग में देवा कट्टा और परवीन सात्रु को- डायरेक्टर हैं. नेटफिल्किस बाहुबली की दो सीरिज बनाएंगे.

प्रभास और श्रद्धा कपूर की साहो अप्रैल 2019 को होगी रिलीज

रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड 2.0 की रिलीज डेट फाइनल, खुद खिलाड़ी कुमार ने बताई तारीख

अभिजीत सावंत से सौरभी देब बर्मा तक जानिए अब कहां हैं Indian Idol के सभी विनर

Tags

Advertisement