Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Netflilx Films Day : ये हैं ओटीटी फिल्म डे के 8 नए प्रोजेक्ट, SRK की बेटी का होगा डेब्यू

Netflilx Films Day : ये हैं ओटीटी फिल्म डे के 8 नए प्रोजेक्ट, SRK की बेटी का होगा डेब्यू

नई दिल्ली : आज नेटफ्लिक्स पर फिल्म्स डे है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म का पहला फिल्म्स डे होगा जिसमें #HarDinFilmyOnNetflix टैग के साथ एक कतार में कई फिल्म प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे. हाल ही में रिलीज़ हुए 8 प्रोजेक्ट्स में अनुष्का शर्मा की चकदा एक्सप्रेस, तब्बू और अली फजल की खुफिया और सान्या मल्होत्रा की कटहल […]

Advertisement
  • August 29, 2022 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज नेटफ्लिक्स पर फिल्म्स डे है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म का पहला फिल्म्स डे होगा जिसमें #HarDinFilmyOnNetflix टैग के साथ एक कतार में कई फिल्म प्रोजेक्ट लॉन्च किए जाएंगे. हाल ही में रिलीज़ हुए 8 प्रोजेक्ट्स में अनुष्का शर्मा की चकदा एक्सप्रेस, तब्बू और अली फजल की खुफिया और सान्या मल्होत्रा की कटहल दिखाई दी है. इसके अलावा कौन से प्रोजेक्ट्स शामिल हैं आइए जानते हैं.

कला (Qala)

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘कला’ का पहला लुक सामने है. इसके वीडियो में तृप्ति गाना गाते दिखाई दे रही है. अनुष्का और कर्नेश शर्मा के प्रोडक्शन बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स तले बन रही इस फिल्म में इरफान खान के बेटे बाबिल खान पहली बार दिखाई देंगे.

चकदा एक्सप्रेस

अनुष्का शर्मा की फिल्म चकदा एक्सप्रेस भी दिखाई दी है. इस फिल्म के पहले वीडियो में अनुष्का शर्मा, झूलन गोस्वामी के रोल में दिखाई दे रही हैं. डायरेक्टर प्रोसित रॉय ने फिल्म को बनाने और अनुष्का के किरदार को लेकर ख़ास बातें भी बताई हैं.

कटहल

सान्या मल्होत्रा की फिल्म कटहल की कहानी दो कटहल के इर्द-गिर्द घूमती है. सान्या फिल्म में पुलिसवाली के किरदार में नज़र आएंगी. गुमशुदा कटहल की तलाश में उनके साथ राजपाल यादव और विजय राज भी होंगे.

खूफिया

तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म खूफिया को डायरेक्टर विशाल भरद्वाज ने बनाया है. ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसके पहले लुक में तब्बू को परेशान देखा जा सकता है. इसके अलावा आशीष विद्यार्थी और अली फजल भी अपने इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं.

 

चोर निकल के भागा

सनी कौशल और यामी गौतम की फिल्म एक्शन से भरी होने वाली है. फिल्म के फर्स्ट लुक से ये पता चलता है. जहां दोनों का किरदार चोरों का ही है.

प्लान ए प्लान बी

रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया इस फिल्म में हैं जहां रितेश इस फिल्म में डिवोर्स लॉयर बने हैं वहीं तमन्ना एक मैचमेकर के किरदार में दिखाई दे रही हैं. दोनों की लव स्टोरी 30 सितम्बर के दिन रिलीज होगी.

मोनिका ओ माय डार्लिंग

राजकुमार राव की फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ का भी फर्स्ट लुक सामने आया है. इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी, सिकंदर खेर और राधिका आप्टे दिखाई दे रहे हैं. सभी काफी इंटेंस लुक में हैं.

द आर्चीज

जल्द ही जोया अख्तर, आर्चीज कॉमिक पर बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ को नेटफ्लिक्स पर लेकर आने वाली हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बताया है. नेटफ्लिक्स ने जोया का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आर्चीज कॉमिक्स के सीईओ संग बातचीत करती दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म से सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा डेब्यू करने जा रहे हैं. इन प्रोजेक्ट्स ने फैंस में उत्साह बढ़ा दिया है. इस बार नेटफ्लिक्स दमदार दिखाई दे रहा है.

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Advertisement