करोड़ों की नेटवर्थ, फिर भी किराये के घर में रहता है बॉलीवुड का ये एक्टर,चौंका देगी वजह

नई दिल्ली: ये अभिनेता बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड स्टार्स में शामिल हैं. इस एक्टर ने अपने 40 साल के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. उन्होंने खूब शौहरत और दौलत कमाई है. परंतु यह जानकर आपको हैरानी होगी कि करोड़ों की नेटवर्थ वाले इस एक्टर का मुंबई में खुद का अपना घर […]

Advertisement
करोड़ों की नेटवर्थ, फिर भी किराये के घर में रहता है बॉलीवुड का ये एक्टर,चौंका देगी वजह

Shikha Pandey

  • November 13, 2024 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: ये अभिनेता बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड स्टार्स में शामिल हैं. इस एक्टर ने अपने 40 साल के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. उन्होंने खूब शौहरत और दौलत कमाई है. परंतु यह जानकर आपको हैरानी होगी कि करोड़ों की नेटवर्थ वाले इस एक्टर का मुंबई में खुद का अपना घर नहीं है और वह किराये के घर में रहते हैं. हम जिस बॉलीवुड अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अनुपम खेर हैं. अनुपम इन दिनों अपनी फिल्म विजय 69 के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुपम ने अपनी पूरी जिंदगी किराए के घर में गुजारी है. अपनी फिल्म विजय 69 के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने इसकी वजह का खुलासा किया था और ये भी बताया था कि उन्होंने अपना घर क्यों नहीं खरीदा.

अपना घर लेने की जरूरत महसूस नही

अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें कभी अपने लिए घर खरीदने की जरूरत महसूस नहीं हुई.अपने अब तक के करियर में लगभग 550 फिल्मों में अभिनय कर चुके खेर ने द कर्ली टेल्स को बताया कि वह संपत्ति में निवेश करने के बजाय पैसे बचाने और किराया चुकाने में विश्वास करते हैं. उन्होंने आगे सवाल किया कि किसके लिए आखिर उन्हें अपार्टमेंट खरीदना चाहिए. अभिनेता ने कहा कि वह अपने लिए संपत्ति खरीदने के बजाय उस पैसे को चैरिटी पर खर्च करना पसंद करेंगे. खेर ने आगे कहा कि वह लिगेसी बनाने और कुछ ऐसा करने के महत्व पर जोर देते है. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि लोग आपके जाने के बाद भी आपको लंबे समय तक याद रखें.

अपनी मां के लिए घर खरीदा

अनुपम खेर ने अपने लिए घर नहीं खरीदा है, लेकिन उन्होंने अपनी मां के लिए सपनों का घर खरीदा है. उन्होंने बताया कि मां की इच्छा थी कि उनका शिमला में अपना एक घर हो, उनकी मां का कहना था कि उन्होंने अपना जीवन किराए के घर पर रहकर बिताया था. खेर ने बताया कि उनकी मां ने साधारण दो बेडरूम का घर मांगा था. लेकिन मैंने उन्हें आलिशान घर दिया और वह पूरी घर की देखभाल खुद करती हैं.

ये भी पढ़े:राहुल गांधी ने वोटिंग के बीच प्रियंका के लिए किया इमोशनल ट्वीट, वायनाड की जनता से की ये खास अपील

Advertisement