Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नहीं सलमान न शाहरुख…देश के पहले एक्टर, जो लेते 200 करोड़ रुपए फीस, आखिर ये अभिनेता हैं कौन?

नहीं सलमान न शाहरुख…देश के पहले एक्टर, जो लेते 200 करोड़ रुपए फीस, आखिर ये अभिनेता हैं कौन?

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स हों या साउथ स्टार्स, ये सभी अपनी फिल्मों के लिए भारी भरकम फीस लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे पहले किस अभिनेता ने अपनी फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये फीस ली थी? ये न तो शाहरुख खान हैं और न ही सलमान, तो आइए जानते […]

Advertisement
नहीं सलमान न शाहरुख…देश के पहले एक्टर, जो लेते 200 करोड़ रुपए फीस, आखिर ये अभिनेता हैं कौन?
  • September 3, 2024 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार्स हों या साउथ स्टार्स, ये सभी अपनी फिल्मों के लिए भारी भरकम फीस लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे पहले किस अभिनेता ने अपनी फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये फीस ली थी? ये न तो शाहरुख खान हैं और न ही सलमान, तो आइए जानते हैं कौन है ये एक्टर?

जानें कौन हैं ये अभिनेता ?

ये कोई और नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में देकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी आने वाली फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. यह फिल्म दुनियाभर में 5 सितंबर को रिलीज होगी. वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में थलपति विजय, प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन और जयराम महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। विजयकांत एआई की मदद से एक कैमियो में भी नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

थलापति विजय को फिल्म….

यह प्रोडक्शन हाउस की 25वीं फिल्म है और 300-400 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि थलापति विजय को फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) में उनके डबल रोल के लिए 150 करोड़ रुपये फीस दी जा रही है. अब प्रोड्यूसर अर्चना कल्पथी ने फिल्म के लिए एक्टर की फीस का खुलासा किया है. थलपति विजय को “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” के लिए 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था. अर्जुन सलमान खान, रजनीकांत, प्रभास और आमिर खान से भी ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बन गए हैं.

थलपति विजय को 200 करोड़ रुपये की फीस क्यों दी गई?

निर्माता अर्चना कल्पथी ने कहा कि अभिनेता की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को देखते हुए इतनी अधिक फीस दी गई थी. थलापति विजय की मार्केट वैल्यू पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है. पिछले साल ही ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली थलापति विजय की 7वीं फिल्म बनी थी. उनकी लगातार 7 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं और बताया जाता है कि उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

Also read…

प्राइवेट जेट भी सोने से जड़ा…दुनिया का सबसे अमीर सुल्तान, जिससे मिलने जा रहे PM मोदी, संपत्ति जानकर हिल जाएगा दिमाग

Advertisement