Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • न ससुराल, न मायके, बिगड़ गए ऐश्वर्या के श्रीमा से रिश्ते, भाभी की इस पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

न ससुराल, न मायके, बिगड़ गए ऐश्वर्या के श्रीमा से रिश्ते, भाभी की इस पोस्ट से मिला बड़ा हिंट

हाल ही में ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर तलाक के संकेत दिए हैं. जब उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम नहीं दिखा तो सोशल मीडिया पर यूजर्स एक बार फिर एक्टिव हो गए. एक तरफ तलाक की अफवाहें हैं तो दूसरी तरफ भाभी ऐश्वर्या राय का पुराना पोस्ट है.

Advertisement
  • November 28, 2024 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें काफी चर्चा में हैं. ऐश्वर्या राय का अपने ससुराल वालों के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन क्या अब मायके वालों से भी अनबन चल रही है? ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय सुर्खियों में आ गई हैं. इसकी वजह भी ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता नंदा हैं. लेकिन फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि ऐश्वर्या राय की अपनी भाभी के साथ कैसी बॉन्डिंग है. अब उनका एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें यूज़र्स उनदोनों की रिश्ते पर तरह-तरह के सवाल उठा रहें हैं. और उनकी भाभी को काफी ट्रोल कर रहें हैं.

ऐश अपने परिवार से दूर…

हाल ही में ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर तलाक के संकेत दिए हैं. जब उनके नाम के आगे बच्चन सरनेम नहीं दिखा तो सोशल मीडिया पर यूजर्स एक बार फिर एक्टिव हो गए. एक तरफ तलाक की अफवाहें हैं तो दूसरी तरफ भाभी ऐश्वर्या राय का पुराना पोस्ट है. एक फैन ने उनकी भाभी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए पूछा था, ”क्या ऐश अपने परिवार से दूर रह रही हैं?” भाभी श्रीमा ने बात टालने के लिए दिल वाला इमोजी बनाया. इस पर कन्फ्यूज फैन्स ने पूछा- ”आप ऐश्वर्या राय और आराध्या के साथ तस्वीरें क्यों शेयर नहीं करते?”

भाभी श्रीमा को किया ट्रोल

इस पर ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा ने फैन्स की बोलती बंद कर दी. श्रीमा लिखती हैं कि- आपको सबसे पहले ऐश्वर्या राय के पेज पर जाकर उनकी तस्वीरें देखनी चाहिए. उनके साथ ऐश की एक भी फोटो नहीं है, सिर्फ उनकी पर्सनल फोटो है. हो सकता है आप इस जवाब से संतुष्ट हों. लेकिन यूजर्स इसके बाद भी नहीं माने. वह लिखते हैं कि- आप उनसे जलते हैं. मैंने इसलिए पूछा क्योंकि मैं उनका फैन हूं. अब सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय की भाभी के पुराने स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई कह रहा है कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं. पूरा मामला तब शुरू हुआ जब उन्होंने श्वेता नंदा द्वारा भेजे गए फूलों की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. श्रीमा की शादी ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य से हुई है. वह अक्सर अपने परिवार और लाइफस्टाइल से जुड़े पोस्ट इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं।

Aishwarya Rai And Bhabhi

Also read…

सिंगर Arijit Singh को लेकर रैपर रफ्तार ने ये क्या कह दिया…जानकर हो जाएंगे हैरान

Advertisement