Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • डॉटर्स डे पर नील नितिन मुकेश ने इस क्यूट मेेसेज के साथ शेयर की बेटी की पहली फोटो

डॉटर्स डे पर नील नितिन मुकेश ने इस क्यूट मेेसेज के साथ शेयर की बेटी की पहली फोटो

बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है- अब हर दिन डॉटर्स डे होगा. नील ने बेटी का नाम नुरवी रखा है.

Advertisement
Niel nitin mukesh
  • September 24, 2018 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. बॉलीवुड के एक्टर नील नितिन मुकेश की पत्नी रुक्मणी सहाय ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया. बेटी का नाम नुरवी रखा गया है. बेटी के जन्म के बाद से नील ने सोशल मीडिया पर बेटी के साथ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्होंने बेटी नुरवी को गोद में लिया हुआ है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि- अब हर दिन बेटी का दिन.

बता दें कि ये नील और रुक्मणी का पहला बच्चा है. दोनों की अरेंज्ड मैरिज हुई थी. वहीं नील के फैंस उनकी स खुशी में उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं और ढेरों लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. इससे पहले भी नील अपनी पत्नी और नुरवी को अस्पताल से घर लेकर आए थे तो उन्होंने घर के बाहर मौजूद कैमरा पर्सन्स को खूब पोज भी दिए थे.

https://www.instagram.com/p/BoEXUczlqQN/

https://www.instagram.com/p/BoBhpNvlHfX/

पत्नी के अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही नील नितिन मुकेश ने बेटी का नाम सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा कर दिया था. तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें बेटी का पूरा नाम लिखा था. साथ ही कैप्शन में लिखा था ‘हमारी प्यारी बेटी नुर्वी की पैदाईश की खबर देते हुए रुक्मिणी और मुझे गर्व हो रहा है. पूरा मुकेश परिवार गर्व और खुशी महसूस कर रहा है. भगवान की कृपा से मां और बेटी दोनों सकुशल हैं.’

मीरा राजपूत से मिलने अस्पताल पहुंचीं मीशा, भाई की झलक देखने के लिए शाहिद कपूर की गोद में दिखीं एक्साइटेड

शाहिद कपूर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, हैकर्स ने कैटरीना कैफ को लिखा लव यू तो पद्मावत के खिलजी का किया विरोध

Tags

Advertisement