Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neil Nitin Mukesh Saaho Look Poster: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो से नील नितिन मुकेश का दमदार लुक रिवील

Neil Nitin Mukesh Saaho Look Poster: प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो से नील नितिन मुकेश का दमदार लुक रिवील

Neil Nitin Mukesh Saaho Look Poster: एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म साहो के नए पोस्टर में नील नितिन मुकेश का लुक रिवील किया गया है. फिल्म साहो से नील नितिन मुकेश का दमदार लुक सामने आया है. फिल्म साहो के 30 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
neil nitin mukesh poster from prabhas and shraddha kapoor film saaho
  • August 5, 2019 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म साहो के नए पोस्टर में नील नितिन मुकेश का लुक रिवील किया गया है. फिल्म साहो से नील नितिन मुकेश का दमदार लुक सामने आया है. दरअसल, फिल्म साहो इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. साहो की रिलीज से पहले मेकर्स लगातार फिल्म से नए-नए पोस्टर्स और गाने रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में साहो का रोमांटिक सॉन्ग इन्नी सोनी रिलीज किया गया है। फिल्म साहो 30 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने रही है.

फिल्म साहो से अब तक कई लुक पोस्टर्स, सॉन्ग, टीजर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुके है. आज फिल्म साहो के विलेन का लुक भी सामने आ चुका है. दरअसल, साहो से नील नितिन मुकेश का लुक पोस्टर जारी किया जा चुका है. साहो के पोस्टर में नील नितिन मुकेश काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. ब्लैक चश्मा और कोट पहने नील नितिन मुकेश काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म साहो का यह नया पोस्टर सस्पेंस से भरपूर है.  

सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, श्रद्धा कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, और चंकी पांडे नजर आएंगे. 300 करोड़ के ऊपर के बजट में बनी इस फिल्म के एक 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने 80 करोड़ का खर्चा किया है. फिल्मी पर्दे पर पहली बार प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने के लिए दर्शक खासे बेकरार है.

Shraddha Kapoor Baaghi 3: टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्म बागी के सीक्वल बागी 3 में श्रद्धा कपूर निभाएंगी एयर हॉस्टेस्ट की भूमिका, दिखेगा अलग अंदाज

Saaho Actor Prabhas Wedding: साहो रिलीज के बाद शादी कर सकते हैं प्रभास, जानिए कौन बनेगी बाहुबली की दुल्हन !

Tags

Advertisement