Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neil Nitin Mukesh On Saaho Prabhas: नील नितिन मुकेश ने साहो एक्टर प्रभास को बताया बेहतरीन इंसान, फोन करके पूछते थे उनकी प्रेगनेंट पत्नी का हाल – चाल

Neil Nitin Mukesh On Saaho Prabhas: नील नितिन मुकेश ने साहो एक्टर प्रभास को बताया बेहतरीन इंसान, फोन करके पूछते थे उनकी प्रेगनेंट पत्नी का हाल – चाल

Neil Nitin Mukesh On Saaho Prabhas: नील नितिन मुकेश जल्द ही साउथ के सुपर स्टार प्रभास के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म साहो में नजर आने वाले हैं. इस बीच नील नितिन मुकेश ने एक इंटरव्यू में प्रभास को लेकर खुलासा किया है, नील नितिन ने बताया कि जब वह शूटिंग पर होते थे तब प्रभास हर रोज उनके घर फोन कर के उनकी प्रेग्नेंट वाइफ का हाल-चाल पूछा करते थे. साथ ही नील नितिन मुकेश ने कहा कि प्रभास बाकई एक बेहद शानदार इंसान है और उनके साथ काम करके उनकी बेहद खुशी हुई.

Advertisement
Neil Nitin Mukesh On Saaho Prabhas
  • August 10, 2019 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नील नितिन मुकेश को आखिरी बार साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में विलेन के किरदार में देखा गया था, जिसके बाद अब जल्द ही उनको साउथ सुपस स्टार प्रभास की फिल्म साहो में विलेन के किदकार में देखा जाएगा. फिल्म की जल्द ही स्पेशल स्क्रीनिंग भी होने वाली है, जिससे प्रभास अपने एपिक थिएटर में रखेंगे. इस समय फिल्म की प्रमोशन भी जोरो पर चल रही है. इस बीच नील नितिन मुकेश ने एक इंटरव्यू में फिल्म के सह कलाकार प्रभार के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो शूटिंग पर रहते थे, तब प्रभास हर रोज उनके घर पर फोन करके उनकी प्रेगनेंट पत्नी का हाल-चाल पता किया करते थे.

इसके साथ ही नील नितिन मुकेश ने साहो एक्टर प्रभास की जमकर तारीफें भी की. नील नितिन मुकेश ने कहा कि प्रभार एक बेहद शानदार आभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं. वो हर कदम पर आपके साथ खड़े रहने वालों में से हैं. शूटिंग के दौरान भी हम लोगों ने काफी शामदार समय बिताया है एक-दूसरे के साथ. प्रभास जमीनी स्तर से जुड़े हुए इंसान हैं. वो हमेशा काम के दौरान आपको सहज महसूस कराते हैं. प्रभास ने शूटिंग के दौरान मुझे मेरी भूमिका को समझने में भी काफी समय दिया है.

https://www.instagram.com/p/B0xkWNHjF9d/

नील नितिन मुकेश ने आगे कहा कि यही एक वजह है फैंस उनको डार्लिंग शब्द से संबोधित करते हैं. मैंने अपने करियर में कई लोगों के साथ काम किया है, लेकिन प्रभास जैसे अच्छे इंसान के साथ काम कर के मैं खुद काफी लकी मानता हूं. मुझे याद है हम जब अबु धाबी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब मेरी वाइफ प्रेगनेंट थी और प्रभास शूटिंग के बीच से समय निकाल कर रोज मेरी वाइफ के बारे में पूछा करते थे, जो मुझे जानकर बेहद अच्छा लगता था.

https://www.instagram.com/p/BywdKXfnVok/

https://www.instagram.com/p/BwgsZSOg10w/

https://www.instagram.com/p/BsV318zgLe0/

बता दें कि साहो फिल्म में प्रभास और नील नितिन मुकेश के अलावा जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद और भी कई बड़े स्टार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये एक मल्टी स्टार्स फिल्म होने के साथ-साथ फुल ऑन एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म 30 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Shah Rukh Khan on Aryan Khan Suhana Khan Bollywood Debut: आर्यन खान और सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर शाहरुख खान ने कही ये बात

Bear Grylls on Man vs Wild With PM Narendra Modi: डिस्कवरी चैनल पर मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल शो पर दिखने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर होस्ट बेयर ग्रिल्स ने किए हैरतअंगेज खुलासे

Tags

Advertisement