Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neil Nitin Mukesh Birthday Special: नील नितिन मुकेश आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन, जानें उनके बारे में

Neil Nitin Mukesh Birthday Special: नील नितिन मुकेश आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन, जानें उनके बारे में

Neil Nitin Mukesh Birthday Special: नील नितिन मुकेश को 2008 में आईआईएफए अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्हें पर्दे पर नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोड्यसर्स गिल्ड का भी पुरस्कार मिल चुका है. नील नितिन मुकेश ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म ''जॉनी गद्दार'' से की थी. उनकी यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर पर आधारित थी.

Advertisement
  • January 15, 2019 3:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्ट, मुंबई: अभितनेता नील नितिन मुकेश आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहें हैं. नील नितिन मुकेश का जन्म 15 जनवरी को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम नितिन मुकेश है. बॉलीवुड से इनके खानदान का पुराना नाता रहा है. नील नितिन मुकेश के दादा मुकेश चंद माथुर भारतीय सिनेमा एक बहुत बड़े पार्श्व गायक थे. नील नितिन मुकेश मुंबई के एचआर कॉलेज से जनसंचार की पढ़ाई की हुई हैं. नील नितिन  ने 7 वर्ष की आयु में बाल कलाकार के रुप में ”जैसी करनी वैसी भरनी” फिल्म में एक बच्चे का किरदार निभाया है. यह फिल्म विमल कुमार के निर्देशन में बनी थी. इसके अलावा उन्होंने यशराज की फिल्म विजय में भी बाल कलाकार का किरदार निभाया है.

नील नितिन मुकेश ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत फिल्म ”जॉनी गद्दार” से कि थी. उनकी यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर पर आधारित थी. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश ने शानदार एक्टिंग किया था. उनकी इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए भी नामांकित किया गया था. 2009 में आई में आई उनकी फिल्म ”आ देखें जरा ” पर्दे पर रिलीज हुई थी इस फिल्म में भी उन्होंने धांसू एक्टिंग का नमूना पेश किया था. इस फिल्म में उनके एक्टिंग की लोगों ने खूब सराहना की थी. नील नितिन मुकेश कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म “जेल” पूरी तरह से पर्दे पर बिफल हुई थी. इस फिल्म के एक सीन में नील नितिन मुकेश न्यूड नजर आए थे जिसको लेकर विवाद हुआ था. इसके अलावा भी उनकी कई सारी फिल्मे आई लेकिन पर्दे पर नहीं चल सकी.

वर्ष 2019 में नील नितिन मुकेश के तीन फिल्में आने वाली हैं. तीनों फिल्मों में सबसे बड़े बजट की फिल्म ”साहो” है. यह फिल्म लगभग तीन सौ करोड़ की लागत से बन रही है. साहो के अलावा उनकी दो फिल्मे ”फिरकी” और ”बायपास” भी 2019 में रिलीज होगी. 2018 में नील नितिन मुकेश की फिल्म दशहरा पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नील नितिन मुकेश एक सच्चे पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएं. हालांकि यह फिल्म परदे पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी. नील नितिन मुकेश को शानदार अभिनय के लिए कई सारे अवॉर्ड्स भी मिल सके हैं. 2008 में उन्हें आईआईएफए अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा नील नीतिन मुकेश को पर्दे पर नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोड्यसर्स गिल्ड का भी पुरस्कार मिल चुका है. नील नितिन मुकेस ने 2017 में रुकमणि सहाय के साथ शादी के बंधन में बंध गए. नील नितिन मुकेश की बेटी भी है जिसका नाम नुर्वी मुकेश हैं.

https://www.instagram.com/p/BfKry_GFKiA/

https://www.instagram.com/p/Bbb-C1elVUV/

https://www.instagram.com/p/BcMV3GKFZFP/

https://www.instagram.com/p/BcMkErylERG/

Prabhas Saaho Release Date: अक्षय कुमार की मिशन मंगल के साथ टकराएगी प्रभास- श्रद्धा कपूर की साहो, 15 अगस्त 2019 को होगी रिलीज

Dassehra first look poster: दशहरा के फर्स्ट लुक में खून से लथपथ नजर आए नील नितिन मुकेश

https://www.instagram.com/p/Bp3pvDWgHAv/

Tags

Advertisement