बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी आज 1 साल की हो गई हैं. सोहा अली खान और कुणाल बेटी के बर्थडे की तैयारियों में लगे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने बेबी इनाया की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. नेहा और सोहा बहुत अच्छी दोस्त हैं. नेहा ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें इनाया सोहा की गोद में हैं और नेहा पति अंगद बेदी संग पूल में नजर आ रही हैं.
फोटो में नेहा इनाया के किस करती नजर आ रही हैं. नेहा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है. पहला बर्थडे मुबारक हो हमारी लिटिल प्रिंसेस इनाया. आपको दुनिया भर का प्यार और खुशी मिले, मेरी दुआ है. वहीं सोहा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया हैं जिसमें वह बेटी इनाया नौमी के जन्मदिन की तैयारी के बारे में बता रही हैं.
नेहा धूपिया भी जल्द मां बनने वाली हैं. अपनी प्रेंगनेंसी की बात नेहा अंगद ने सोशल मीडिया पर दी थी. इस समय नेहा धूपिया अपनी प्रेग्नेंसी को इंजॉय करती नजर आ रही हैं. सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी के नाम के पीछे नौमी इसलिए लगाया गया है, कियोंकी इनाया का जन्म नवरात्रि के नौवे दिन हुआ था. इसलिए इनाया के नाम के पीछे नौमी जोड़ दिया. सोहा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर बेटी इनाया के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.
सीक्रेट गार्डन में सोहा अली खान की सामने आई ये खूबसूरत फोटो, फैंस बोले- नैचुरल ब्यूटी
सोहा अली खान की 5 महीने की बेटी इनाया उन्हें सीखाती हैं तनाव से दूर रहना
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…